19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रियों के लिए अब दो ही नंबर 139 और 182

जमशेदपुर : रेलवे द्वारा लगभग अाधा दर्जन हेल्प लाइन नंबर एक जनवरी से बंद कर दिया जायेगा. अब 139 व 182 नंबर से ही रेल यात्रियों की मदद मिलेगी. रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार के संशय से बचाने के लिए रेलवे बोर्ड दोनों हेल्प लाइन का केंद्रीयकरण करेगा. रेलवे का यह मानना है कि […]

जमशेदपुर : रेलवे द्वारा लगभग अाधा दर्जन हेल्प लाइन नंबर एक जनवरी से बंद कर दिया जायेगा. अब 139 व 182 नंबर से ही रेल यात्रियों की मदद मिलेगी. रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार के संशय से बचाने के लिए रेलवे बोर्ड दोनों हेल्प लाइन का केंद्रीयकरण करेगा. रेलवे का यह मानना है कि यात्री आपातकाल में संशय में पड़ जाते हैं कि आखिर किस नंबर पर काल करें, जिससे उनको जल्द मदद मिल सके.
अब रेल यात्री इन्‍हीं दोनों नंबरों के सहारे रेल से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं को ले सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने होने जा रहे बदलाव को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
एक जनवरी से छह अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर काम करना बंद कर देंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिसकी जानकारी सभी स्टेशनों को दे दी गयी. इसके साथ ही लोगों को इसकी जानकारी हो, इसे लेकर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार भी करने के लिए कहा गया है.
बंद होंगे ये हेल्पलाइन नं.
1800111321 कैटरिंग सर्विस
1072 एक्सीडेंट सर्विस
9717430982 एसएमएस कंप्लेंट
138 जनरल कंप्लेंट्स
152210 विजिलेंस
58888/138 क्लीन माइ कोच
नये साल में स्टेशन पर हो रही भीड़ को लेकर सुरक्षा टाइट
जमशेदपुर. नये साल में स्टेशन पर हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उन सभी को निर्देश दिया गया है कि वे लोग स्टेशन पर आने जाने वाले हर यात्री पर निगरानी रखें. इसके साथ ही ट्रेनों में जांच के साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसको भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है.
31 मार्च तक रद्द रहेगी कई पैसेंजर ट्रेन. राउरकेला व झारसुगुड़ा से बिलासपुर तक मालगाड़ी चलाने के लिए चक्रधरपुर मंडल ने दस पैसेंजर ट्रेनों को 31 मार्च 2020 तक रद्द कर दिया गया है. इसमें टाटानगर से बिलासपुर पैसेंजर हर मंगलवार व शुक्रवार को अप-डाउन में रद्द है. टाटानगर-इतवारी पैसेंजर हर शनिवार को सिर्फ झारसुगुड़ा स्टेशन से अप-डाउन करेगी.
टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर भी बुधवार-शनिवार व गुरुवार-रविवार को अप-डाउन किया करेगी. जबकि राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुड़ा व हटिया स्टेशन के बीच आठ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का आदेश मंगलवार को दक्षिण-पूर्व जोन से आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें