जमशेदपुर : परसुडीह हाट प्रांगण में सोमवार को फुटपाथ दुकानदार संघ की एक बैठक हुई. बैठक में दुकानदारों ने निर्णय लिया कि वे हाट में अगलगी के शिकार दुकानदार साथियों को आपस मे चंदा किये गये राशि से दुकान बनाकर देंगे, ताकि उनको परिवार चलाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.
Advertisement
आपसी चंदे की राशि से अग्नि पीड़ितों को दुकान बनाकर देगा संघ
जमशेदपुर : परसुडीह हाट प्रांगण में सोमवार को फुटपाथ दुकानदार संघ की एक बैठक हुई. बैठक में दुकानदारों ने निर्णय लिया कि वे हाट में अगलगी के शिकार दुकानदार साथियों को आपस मे चंदा किये गये राशि से दुकान बनाकर देंगे, ताकि उनको परिवार चलाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. अगलगी के शिकार […]
अगलगी के शिकार लोगों के साथ दुकानदार संघ खड़ा है. सुख -दुख की घड़ी में दुकानदार परिवार एकजुट है. हाट के सभी दुकानदारों ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के रवैये पर अपनी नाराजगी जतायी. उनका कहना था कि हाट परिसर में अगलगी की घटना घटी है. जानकारी के बावजूद भी कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव दुकानदारों से मिलने तक नहीं आये.
सचिव को हाट के दुकानदारों से मिलकर नुकसान का जायजा लेना चाहिए. साथ ही जिला प्रशासन से सहयोग देने का पहल करना चाहिए.
फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष धीरज यादव ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप का हाट परिसर में विरोध किया जायेगा. परसुडीह हाट को लेकर सचिव का हमेशा नकारात्मक रवैया रहा है. वे हमेशा दुकानदारों के खिलाफ ही काम करते आये हैं. उन्होंने बताया कि हाट की सुरक्षा अब दुकानदार खुद करेंगे.
जल्द दुकानदार संघ की ओर से हाट के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. विदित हो कि पिछले 27 दिसंबर की रात को असामाजिक तत्वों ने परसुडीह हाट में आग लगा दी थी. हाट के दुकानदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे. बैठक में अली हुसैन, सुनील, बलही मार्डी, महेश यादव, अवध किशोर साह, मधु पोद्दार, दयामयी, अनूप अग्रवाल, मोती यादव, लव कुश, नियाज अली, अशरफ अली, अनिल पोद्दार, राजू, पालटा, तुलसी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement