जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने फर्नीचर दुकान से 1.24 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में दुकान के नाबालिग कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. उसे संप्रेषण गृह (बाल सुधार गृह) भेज दिया गया है. पकड़े गये नाबालिग से 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं. गोलमुरी पुलिस ने नाबालिग की गिरफ्तारी का फोटो भी जारी किया है, जिसमें थाना प्रभारी रणविजय शर्मा समेत दो पुलिस अफसर बैठे दिख रहे हैं.
Advertisement
1.24 लाख चोरी में कर्मचारी गिरफ्तार
जमशेदपुर : गोलमुरी पुलिस ने फर्नीचर दुकान से 1.24 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में दुकान के नाबालिग कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. उसे संप्रेषण गृह (बाल सुधार गृह) भेज दिया गया है. पकड़े गये नाबालिग से 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं. गोलमुरी पुलिस ने नाबालिग की गिरफ्तारी का फोटो […]
पुलिस द्वारा जारी बयान में आरोपी की उम्र 17 साल बतायी गयी है, लेकिन उसे नाबालिग नहीं माना गया है. बयान में नाबालिग के नाम का भी जिक्र है.
थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने दोषी का नाम बताते हुए कहा कि आरोपी को जेल भेजा जायेगा. हालांकि बाद में उन्होंने उसमें सुधार करते हुए कहा कि संप्रेषण गृह को जुबेनाइल जेल ही बोला जाता है. नाबालिग दोषी के साथ फोटो जारी करने के सवाल पर उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि तस्वीर उन्होंने नहीं जारी की है.
मालूम हो कि गोलमुरी बाजार स्थित एक फर्नीचर दुकान के गल्ला को तोड़ कर 1.24 लाख रुपये की चोरी की गयी थी. दुकानदार परविंदर सिंह के बयान पर नामदा बस्ती निवासी गुरदीप सिंह व उनके तीन बेटों को आरोपी बनाया गया था. इसमें एक नाबालिग भी था. नाबालिग परविंदर सिंह की दुकान का कर्मचारी था. पुलिस ने जांच के क्रम में नाबालिग को पकड़ा. उसने अपना दोष स्वीकार कर लिया. पुलिस के अनुसार वह पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement