18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील:वज्रपात से उत्पादन प्रभावित

जमशेदपुरः शहर में शुक्रवार की शाम हुई तेज थंडरिंग (वज्रपात) का खासा असर टाटा स्टील पर पड़ा. शाम पांच बजे हुई तेज बारिश और लाइटनिंग के बाद टाटा स्टील में बिजली की सप्लाई अचानक ठप हो गयी. कंपनी के स्टील मेल्टिंग शॉप, लैडल फर्नेस और रोलिंग मिल में उत्पादन लगभग नहीं हो पाया. शाम करीब […]

जमशेदपुरः शहर में शुक्रवार की शाम हुई तेज थंडरिंग (वज्रपात) का खासा असर टाटा स्टील पर पड़ा. शाम पांच बजे हुई तेज बारिश और लाइटनिंग के बाद टाटा स्टील में बिजली की सप्लाई अचानक ठप हो गयी.

कंपनी के स्टील मेल्टिंग शॉप, लैडल फर्नेस और रोलिंग मिल में उत्पादन लगभग नहीं हो पाया. शाम करीब साढ़े सात बजे फिर से एक-एक यूनिट कर बिजली की आपूर्ति को बहाल करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. इसके बाद कुछ हद तक उत्पादन शुरू हुआ, लेकिन देर रात तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो पायी थी.
इसका आकलन देर रात तक नहीं लगाया जा सका है कि आखिर इस स्थिति के कारण कंपनी को कितना नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, डीवीसी से टाटा स्टील के पावर सिस्टम में बिजली आती है. शाम पांच बजे हुई लाइटनिंग के बाद अचानक बिजली का संयोजन ही कट गया. काफी मशक्कत के बाद डीवीसी से संपर्क शुरू किया गया. दूसरी ओर, थंडरिंग और लाइटनिंग के कारण शहर में भी कई इलाके में बिजली की आपूर्ति करीब आधे घंटे के लिए ठप हो गयी थी. बाद में स्थिति को दुुरुस्त कर लिया गया.
स्थिति सामान्य करने में टीम लगी है : टाटा स्टील
लाइटनिंग और वोल्टेज में आयी गिरावट के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई थी. डीवीसी पावर सप्लाइ के अलग हो जाने के कारण स्टील मेल्टिंग शॉप, लैडल फर्नेस और रोलिंग मिल में दिक्कत हुई है, लकिन शाम साढ़े सात बजे तक हालात ठीक होने लगे थे. एक से दो घंटे के भीतर स्थिति सामान्य हो जायेगी.
-प्रभात शर्मा, प्रवक्ता, टाटा स्टील
बिजली में थोड़ी देर की परेशानी थी : जुस्को
लाइटनिंग के कारण बिजली में थोड़ी देर तक की परेशानी हुई थी. इस परेशानी को दूर कर ली गयी है. आधे घंटे में सारी व्यवस्था दुरुस्त हो गयी.
-राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें