Advertisement
जमशेदपुर : ट्रेन व क्रेन भिड़े, रेलकर्मी समेत नौ घायल
बिलासपुर लेवल क्रॉसिंग पर लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना बिलासपुर डीआरएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये जमशेदपुर : बिलासपुर लेवल क्रॉसिंल में बुधवार को रेलवे प्रशासन के द्वारा एलएचएस (लिमिटेड हाइट सब-वे) का निर्माण के दौरान सेफ्टी में लापरवाही बरतने के कारण रोड ट्रेन अौर क्रेन में टक्कर हो […]
बिलासपुर लेवल क्रॉसिंग पर लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण के दौरान हुई दुर्घटना
बिलासपुर डीआरएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये
जमशेदपुर : बिलासपुर लेवल क्रॉसिंल में बुधवार को रेलवे प्रशासन के द्वारा एलएचएस (लिमिटेड हाइट सब-वे) का निर्माण के दौरान सेफ्टी में लापरवाही बरतने के कारण रोड ट्रेन अौर क्रेन में टक्कर हो गयी. घटना में बिलासपुर के सीनियर डीइएन, सेफ्टी अॉफिसर, ठेकेदार समेत कुल नौ लोग घायल हो गये. घायलों का बिलासपुर स्टेशन, सेंट्रल अस्पताल व अपोलो अस्पताल में इलाज किया गया है. जबकि दो की स्थिति नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपरांत के बाद अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया. इधर, बिलासपुर डीआरएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये है.
इस संबंध में दपू रेलवे के सीपीआरओ एस घोष ने बताया कि बुधवार शाम 5.50 बजे बिलासपुर लेवल क्रॉसिंग (गेट संख्या 365) में रोड ट्रेन अौर क्रेन में टक्कर हो गयी. घटना में घायलों का इलाज किया गया है, रोड ट्रेन व क्रेन को हटाने में चार-पांच घंटे का वक्त लगेगा. स्थिति को जल्द सामान्य कर रूट में सभी ट्रेन के परिचालन किया जायेगा. चूं्कि एलएचएस का निर्माण मेगा ब्लॉक लेकर हो रहा था, इस कारण लेवल क्रॉसिंग पर किसी प्रकार जान-माल का नुकसान नहीं है.
मुंबई रूट की ट्रेनों पर पड़ेगा असर: मुंबई व बिलासपुर से चलकर गुरुवार को टाटानगर पहुंचने वाली ट्रेन पर उक्त घटना का असर पड़ने की आशंका है, हालांकि बुधवार रात नौ बजे तक ट्रेनों के परिचालन रद्द होने अन्य ट्रेन कितने देर होगी इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी थी.
घायलों की सूची
1. आरके सिंह, सीनियर डीइएन बिलासपुर, छाती में आंतरिक चोट, सेंट्रल अस्पताल, अभी स्थिति सामान्य.
2.योगेश सिंह, योगेश सिंह, डीइएन, बिलासपुर, जबड़ा चोटिल, प्राथमिक इलाज के बाद अपोलो अस्पताल रेफर.
3. रवि नैवार, एडीएसओ, बिलासपुर, सिर में चोट, प्राथमिक इलाज के बाद अपोलो अस्पताल रेफर.
4. संजय कुमार शर्मा, सेफ्टी काउंसलर, कमर अौर पैर में चोट, प्राथमिक इलाज के बाद अपोलो अस्पताल रेफर.
5. अशोक कुमार, डीओएम, बिलासपुर, पेट में चोट,प्राथमिक इलाज के बाद सेंट्रल अस्पताल रेफर.
6.आरके शर्मा, एमसीएम, सिंगनल, हाथ में चोट,प्राथमिक इलाज के बाद सेंट्रल अस्पताल रेफर.
7. जयंतो कुमार बराइ, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, छाती में बांयी ओर चोट,प्राथमिक इलाज के बाद सेंट्रल अस्पताल रेफर.
8.आरएस बेहरा, स्थानीय बाहरी व्यक्ति, सिर में चोट, प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement