जमशेदपुर : टाटानगर समेत हावड़ा मुंबई मेन लाइन पर ट्रेन ट्रैफिक में सुगमता लाने के उद्देश्य से थर्ड लाइन पर ट्वीन सिग्नल लगाने की तैयारी है. इससे थर्ड लाइन पर दोनों ओर से (अप व डाउन) यात्री ट्रेनें मूवमेंट करेंगी. अप या डाउन लाइन के साथ थर्ड लाइन एक अतिरिक्त मल्टीपर्पस लाइन के रूप में काम करेगी. इससे यात्रियों को फायदा होगा, साथ ही यह ट्रेन के समय पर चलाने में भी मददगार साबित होगा.
Advertisement
थर्ड लाइन पर दोनों ओर से चलेंगी ट्रेनें
जमशेदपुर : टाटानगर समेत हावड़ा मुंबई मेन लाइन पर ट्रेन ट्रैफिक में सुगमता लाने के उद्देश्य से थर्ड लाइन पर ट्वीन सिग्नल लगाने की तैयारी है. इससे थर्ड लाइन पर दोनों ओर से (अप व डाउन) यात्री ट्रेनें मूवमेंट करेंगी. अप या डाउन लाइन के साथ थर्ड लाइन एक अतिरिक्त मल्टीपर्पस लाइन के रूप में […]
रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी. यह जानकारी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के डीजीएम एससी मंडल ने दी. श्री मंडल बुधवार को अादित्यपुर चाकुलिया के बीच थर्ड लाइन में सिग्नलिंग वर्क का निरीक्षण के लिए जमशेदपुर आये हुए थे. प्रभात खबर से बातचीत में डीजीएम ने कहा कि वर्ष 2022 के अंत तक प्रोजेक्ट का काम पूरा होगा.
टाटानगर स्टेशन : सात नंबर लाइन ही बनेगी थर्ड लाइन. थर्ड लाइन के लोकेशन अौर रूट को लेकर सर्वे के मुताबिक टाटानगर स्टेशन व यार्ड के सात नंबर लाइन को थर्ड लाइन के रूप में विकसित किया जायेगा. यह तीन नंबर रेलवे मेन लाइन की तरह काम करेगी. इसके लिए रेल विकास निगम लिमिटेड रेल प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त सर्वे किया है.
क्या है ट्वीन सिग्नल लाइन
आम तौर पर ट्रेनों के जाने में अप लाइन अौर वापसी में डाउन लाइन (यात्री अौर गुड्स ट्रेन दोनों) पर परिचालन होता है. लेकिन ट्वीन लाइन से अप अौर डाउन दोनों अोर से ट्रेनों का परिचालन होगा. थर्ड लाइन को ट्वीन लाइन के रूप में प्रयोग किया जायेगा.
आरआरआइ बिल्डिंग के पीछे बनेगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग. टाटानगर स्टेशन से लोको जाने वाले रास्ते में आरआरआइ बिल्डिंग के पीछे नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जायेगा. इसमें आदित्यपुर से चाकुलिया के बीच 200 मोटे-पतले साइज में उच्च क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक केबुल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बिछाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement