जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल डिवीजन में चक्रधरपुर राउरकेला सेक्शन के अंतर्गत लोटापहाड़ यार्ड में दो दिन का एनआइ वर्क अौर इससे पहले तीन दिन प्री एनअाइ वर्क किया जाना है.
इस कारण रविवार को प्री एनआइ वर्क शुरू होने से इतवारी टाटा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 58112) का परिचालन रद्द रही. इससे ट्रेन से यात्रा करने वाले आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी तरह सोमवार से डिवीजन की चार पैसेंजर ट्रेनें अगले पांच दिनों तक रद्द रहेगी, जबकि दो पैसेंजर शॉर्ट टर्मिनेट होकर रास्ते में यात्रा समाप्त करेगी.