जमशेदपुर : टाटा कमिंस प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ड रजिस्ट्रेशन पर ग्रेड वार्ता में सहमति नहीं बन पा रही है. टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन वार्ड रजिस्ट्रेशन की मांग कर रही है जबकि प्रबंधन इसके लिए तैयार नहीं है. यूनियन का तर्क है कि जब तक वार्ड रजिस्ट्रेशन पर निर्णय नहीं होगा वह दूसरे बिंदु पर बातचीत नहीं करेगी. यूनियन का कहना है कि वे मूल रूप से टाटा मोटर्स के कर्मचारी रहे हैं.
ऐसे में उनका पहला हक टाटा मोटर्स में वार्ड रजिस्ट्रेशन का बनता है. अगर टाटा मोटर्स में वार्ड रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है तो टाटा कमिंस में वार्ड रजिस्ट्रेशन किया जाये. कंपनी के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन एक अप्रैल 19 से लंबित है. दुर्गापूजा के बाद प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड पर बातचीत शुरू हो गयी है,लेकिन वार्ड रजिस्ट्रेशन पर प्रबंधन और यूनियन पीछे हटने को तैयार नहीं है.