21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला वोेटरों का नाम जोड़ने को अब होगा डोर टू डोर सर्वे

जमशेदपुर : चुनाव आयोग नयी दिल्ली के उपचुनाव आयुक्त सुधीर जैन ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर शुक्रवार को चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला रांची से तथा जिले से अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा, एडीएम नंद किशोर लाल, डीआरडीए की निदेशक अनीता सहाय, उप निर्वाचन पदाधिकारी केएन नाग […]

जमशेदपुर : चुनाव आयोग नयी दिल्ली के उपचुनाव आयुक्त सुधीर जैन ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर शुक्रवार को चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला रांची से तथा जिले से अपर उपायुक्त सौरभ कुमार सिन्हा, एडीएम नंद किशोर लाल, डीआरडीए की निदेशक अनीता सहाय, उप निर्वाचन पदाधिकारी केएन नाग वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में शामिल हुए.
श्री जैन ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, चुनाव की तैयारी की जानकारी ली तथा जिन जिलों में एक हजार पुरुष वोटर की तुलना में महिला वोटरों की संख्या नौ सौ से कम है उन जिलों में पदाधिकारियों समेत सभी को डोर टू डोर जाकर महिला वोटरों की जानकारी प्राप्त करने तथा महिला वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का निर्देश दिया.
पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी छह विधान सभा में महिला वोटरों का अनुपात नौ सौ से ज्यादा है, अन्य विधान सभा की तुलना में जमशेदपुर पूर्वी अौर पश्चिम में अनुपात थोड़ा कम है, जिसके लिए इआरअो को बीएलअो के माध्यम से सर्वे कराने अौर नाम जोड़ने का काम करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया जा चुका है. उपमुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तैयारी पूरी कर लेने तथा कर्मियों को अच्छी तरीके से ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया.
इवीएम की जांच पूरी. परसुडीह बाजार समिति परिसर में चल रही इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) शुक्रवार को पूरी हो गयी है. एचसीएल के इंजीनियरों द्वारा सभी इवीएम की जांच कर ली गयी अौर तकनीकी रूप से जो खराब थी, उसे हटा दिया गया है.
नौ हजार नये वोटर जुड़े, फाइनल प्रकाशन आज
जमशेदपुर. पिछले दिनों चलाये गये मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में 9,494 नये मतदाता जुड़ने की बात सामने आयी है, जिसका फाइनल प्रकाशन शनिवार को किया जायेगा. इसमें बहरागोड़ा विधान सभा में 1,429, घाटशिला में 1,229, पोटका में 1,971, जुगसलाई में 1,375, जमशेदपुर पूर्वी में 1,638 एवं जमशेदपुर पश्चिम में 1,852 वोटर शामिल हैं. नाम जोड़ने के कुल 11,033 फॉर्म 6 जमा हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें