जमशेदपुर : पदमश्री पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने आज कहा कि छह अन्य पर्वत शिखरों की तुलना में उनके लिये माउंट मैककिनले, जिसे माउंट डेनाली के नाम से भी जाना जाता है, पर चढ़ना सबसे अधिक मुश्किल भरा रहा. दो लड़कियों की मां प्रेमलता ने सभी सात महाद्वीपों की सबसे उंची पर्वत चोटियों पर चढ़कर नया रिकार्ड बनाया. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय और सबसे अधिक उम्र की महिला हैं. वह 23 मई को उत्तर अमेरिका के माउंट मैककिनले को फतह करने में सफल रही थी.
टाटा स्टील ने आज यहां उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट और दुनिया की अन्य उंची चोटियों की तुलना में माउंट मैककिनले पर चढ़ना बहुत मुश्किल रहा. प्रेमलता ने कहा, ‘‘उत्तर अमेरिका में मौसम की परिस्थितियों की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. वह काफी मुश्किल और अनुकूल नहीं है.
मैंने खराब मौसम के कारण शिविर नंबर तीन में नौ दिन बिताये थे. मौसम बेहद खराब हो गया था और तापमान शून्य से भी नीचे गिर गया था. ’’ उन्होंने कहा कि वह पिछली बार की तरह अपना अभियान आधे में नहीं छोड़ना चाहती थी और खराब मौसम के बावजूद शिखर पर पहुंचने के लिये प्रतिबद्ध थी.