जमशेदपुर : न सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 1.50 रुपये घटा दी गयी है. नयी कीमत एक अगस्त से लागू हो गयी. बिना रियायत वाले सिलिंडर अब 1021 रुपये में मिलेगा. इसकी कीमत 1022.50 रुपये थी.
सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 437 रुपये है. 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में 2.50 रुपये की कमी की गयी है. अब यह सिलिंडर 1747.50 रुपये में मिलेगा. जुलाई में इसकी कीमत 1750 रुपये थी. पांच किलो ग्राम वाले सिलिंडर की कीमत में 50 पैसे की कमी की गयी है.
पहले इसकी कीमत 479.50 रुपये थी. अब यह 479 रुपये में मिलेगा. 47.5 किलो ग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत 4369.50 रुपये तय की गयी है. पेट्रोल की कीमत जमशेदपुर में इंडियन आयल की 71.78 रुपये प्रति लीटर और भारत पेट्रोलियम 71.73 रुपये प्रति लीटर है.