जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में इन दिनों नवरात्रि पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. नवरात्र के पहले दिन से जेल में बंद चार महिला अौर आठ पुरुष बंदियों ने व्रत रखा है. बंदियों ने अपने- अपने बैरकों में कलश स्थापना कर मां दुर्गा की अाराधना में जुटे हुए हैं.
कई बंदियों ने अपने अपने बैरक में मां दुर्गा की पूजा के लिए बड़े इंतजाम किये हैं. शाम के वक्त मां दुर्गा की भजन – आरती भी कर रहे हैं. आरती के वक्त इनके बैरक में मौजूद कई अन्य बंदी भी शामिल होते हैं. जेल में अपने अपराधों की सजा काट रहे और विचाराधिन बंदी अपने गुनाहों की क्षमा के लिए देवी मां के चरणों में अपना समय समर्पित कर रहे हैं.
साथ ही माता रानी के गुण गान करने में सभी बंदी एकजुट होकर गाना बजाना कर रहे हैं. जेल प्रबंधन की ओर से व्रत रखने वाले बंदियों के लिए पूजन सामग्री और सुबह व शाम फलाहार की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान जेल के भीतर जाने वाली सभी पूजन सामग्रियों की नियमानुसार जांच भी की जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार बंदियों द्वारा की जा रही मां दुर्गा के पूजा के लिए बंदियों ने जेल प्रबंधन को पूर्व में सूचना दी थी. प्रबंधन की आेर से पूजा का आदेश मिलने के बाद बंदियों ने जेल प्रबंधन की मदद से पूजन सामग्री और फल मंगवाये. इसके बाद सभी बंदी अपने-अपने बैरक में कलश स्थापना कर पूजन कार्य शुरू किया.
इन बंदियों ने रखा है नवरात्रि का व्रत
पुरुष बंदी : मासूक मनीष, मुकेश चौधरी, कुणाल जेना, कन्हैया चौधरी, अमित गांगुली, शिव कुमार सिंह, संटु सिंह, सुबोध गौड़.
महिला बंदी : श्वेता दास, शीतल, गीता देवी, रानी झा.