Advertisement
जमशेदपुर : विभागों में री-ऑर्गेनाइेजशन मैनपावर समझौता पूजा बाद
जमशेदपुर : टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता होने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व व कंपनी प्रबंधन का फोकस विभागीय समस्याओं के समाधान पर आ गया है. दुर्गापूजा के तत्काल अब कंपनी के लगभग एक दर्जन से अधिक विभागों में री-ऑर्गनाइेजशन, मैन पावर समझौता हो सकता है. कई विभागों में बातचीत का […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौता होने के बाद टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व व कंपनी प्रबंधन का फोकस विभागीय समस्याओं के समाधान पर आ गया है. दुर्गापूजा के तत्काल अब कंपनी के लगभग एक दर्जन से अधिक विभागों में री-ऑर्गनाइेजशन, मैन पावर समझौता हो सकता है.
कई विभागों में बातचीत का सिलसिला अंतिम चरण में पहुंच गया है. कुछ बिन्दुओं पर सहमति के साथ समझौता हो सकता है. वर्तमान में री-ऑर्गनाइजेशन व मैन पावर तक के समझौते सिंटर प्लांट, जी ब्लास्ट फर्नेस, आरएमएम, पिलेट प्लांट, सीएसडी, आइ ब्लास्ट फर्नेस, एच ब्लास्ट फर्नेंस, एलडी टू, एलडी वल, हॉट स्ट्रीप मिल, मेडिकल, सिक्यूरिटी, काॅरपोरेट कम्युनिकेशन, लीगल, लैंड जैसे डिपार्टमेंट शामिल हैं.
टीडब्ल्यूयू की फाइनेंस कमेटी की मीटिंग आज
जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन में बहुप्रतीक्षित फाइनेंस कमेटी की बैठक गुरुवार को होगी. इसके लिए शाम चार से पांच बजे का समय निर्धारित किया गया है. बैठक यूनियन कार्यालय में होगी. फाइनेंस कमेटी की बैठक के बाद यूनियन की कमेटी मीटिंग होगी. ग्रेड व बोनस के समझौते की औपचारिक घोषणा के बाद यह पहली बैठक होगी. इसकी तिथि पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement