13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में 85 विक्षिप्त गर्भवती, बनने वाली हैं मां

छह माह तक एक संस्था द्वारा किये गये सर्वेक्षण में सामने आया तथ्य जमशेदपुर : शहर में 85 विक्षिप्त महिलाएं ऐसी पायी गयी है जो गर्भवती हैं अौर मां बनने वाली है. नशा करने वाले बच्चों तथा बाल मजदूरी पर सर्वे करने वाली संस्था बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ने छह माह के सर्वे के […]

छह माह तक एक संस्था द्वारा किये गये सर्वेक्षण में सामने आया तथ्य
जमशेदपुर : शहर में 85 विक्षिप्त महिलाएं ऐसी पायी गयी है जो गर्भवती हैं अौर मां बनने वाली है. नशा करने वाले बच्चों तथा बाल मजदूरी पर सर्वे करने वाली संस्था बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ने छह माह के सर्वे के बाद यह दावा किया है.
जो विक्षिप्त महिलाएं मां बनने वाली है उनका कोई ठिकाना नहीं है. वह कभी बाजार तो कभी बंद क्वार्टर में तो कभी स्टेशन पर भटकती रहती है अौर ठिकाना बनाती है. सबसे अधिक विक्षिप्त गर्भवती स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र में पायी गयी है. अगर यह खुलासा सही है तो सवाल यह उठता है कि इधर-उधर भटकने वाली विक्षिप्त महिलाएं कैसे गर्भवती हुई‍? इनके साथ दुष्कर्म किया गया है या कोई गिरोह काम कर रहा है जो विक्षिप्त महिला को मां बना कर इनके बच्चों को बेचने में लगा है. छह माह तक किये गये सर्वे में शहर के क्षेत्रों में भटकने वाली 85 विक्षिप्त गर्भवती महिलाएं चिह्नित की गयी है.
आशंका है कि विक्षिप्त महिलाअों को मां बनाकर नवजात को बेचने का धंधा करने वाला गिरोह शहर में सक्रिय है. बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज की कुरीतियों को उजागर करना है.
विक्षिप्त के साथ दुष्कर्म हो रहा है या नवजात को बेचने वाला गिरोह है सक्रिय
सर्वेक्षण में थानावार विक्षिप्त गर्भवती का आंकड़ा
थाना- संख्या
मानगो 05
आजादनगर 05
एमजीएम 03
उलीडीह 03
सीतारामडेरा 06
सिदगोड़ा 01
बिरसानगर 03
टेल्को 04
गोविंदपुर 02
साकची 08
बिष्टुपुर 10
जुगसलाई 07
बागबेड़ा(स्टेशन समेत) 14
बर्मामाइंस 03
परसुडीह 03
सुंदरनगर 02
सोनारी 02
कदमा 02
गोलमुरी 02
कुल 85

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें