18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम के सदस्यों ने लिया फील्ड का जायजा, ग्रामीणों से फीडबैक

जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 का फील्ड विजिट जिले के सभी 11 प्रखंडों में पूरा हो गया है. सर्वेक्षण के लिए चयनित एजेंसी आइपीएसअोएस रिसर्च प्रालि के सात सदस्यीय सदस्यों ने जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर साफ-सफाई का सर्वेक्षण किया अौर ग्रामीणों का ग्रुप फीडबैक प्राप्त किया. 30 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्र के लोग […]

जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 का फील्ड विजिट जिले के सभी 11 प्रखंडों में पूरा हो गया है. सर्वेक्षण के लिए चयनित एजेंसी आइपीएसअोएस रिसर्च प्रालि के सात सदस्यीय सदस्यों ने जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर साफ-सफाई का सर्वेक्षण किया अौर ग्रामीणों का ग्रुप फीडबैक प्राप्त किया.
30 सितंबर तक ग्रामीण क्षेत्र के लोग एसएसजी 2019 एप डाउनलोड कर चार सवालों का फीडबैक दे सकेंगे, जिसके आधार पर जिले की रैंकिंग तय होगी.
14 अगस्त से सर्वेक्षण शुरू होने के तीन दिनों में चयनित एजेंसी की सात सदस्यीय टीम जिले में पहुंच गयी अौर जिले के सभी 11 प्रखंड क्षेत्र के पंचायत क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, हाट/बाजार, सामुदायिक शौचालय, धार्मिक स्थल व स्वास्थ्य केंद्र में जाकर साफ-सफाई को देखा अौर साफ-सफाई, कचरा निस्तारण की व्यवस्था, जल जमाव से निबटने के उपाय समेत अन्य व्यवस्था को देखा.
साथ ही पंचायत भवन में मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड मेंबर समेत पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम, धार्मिक स्थल के प्रमुख तथा ग्रामीणों की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रुप फीडबैक लिया. ग्रामीण क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य करने के बाद टीम रविवार को जिला लौट गयी है. पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण में जिले को द्वितीय स्थान मिला था, हालांकि इस बार टीम ने स्वच्छता मिशन की टीम को बिना जानकारी दिये सर्वेक्षण का फील्ड विजिट पूरा कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें