राज्य में 15 फीसदी रजिस्ट्री ही महिलाओं के नाम पर हुई
ब्रजेश सिंह,
जमशेदपुर : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चाहे कितनी ही मुहिम चल रही हो, लेकिन महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने के मामले में यह राज्य पीछे है. पुरुषों के मुकाबले राज्य में 15 फीसदी रजिस्ट्री ही महिलाओं के नाम पर हुई है.
यह जानकारी बीते वित्तीय वर्ष और वर्तमान वित्तीय वर्ष (24 जुलाई तक के आंकड़े) के रजिस्ट्री के आंकड़े से सामने आयी है. रांची का शहरी क्षेत्र इस मामले में सबसे पीछे है. रांची के शहरी क्षेत्र में एक फीसदी महिलाओं के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री हुई है. बीते वित्तीय वर्ष 2013-2014 में जमशेदपुर में सिर्फ 18 फीसदी महिलाओं के नाम पर संपत्तियों की रजिस्ट्री हुई.
संपत्ति की कीमत को अगर आधार माना जाये तो सिर्फ 13 फीसदी कीमत की ही रजिस्ट्री जमशेदपुर में हुई है. महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने के मामले में हजारीबाग जिला अव्वल है, हालांकि फीसदी के हिसाब से वह पीछे है. औसत के हिसाब से दुमका में सबसे ज्यादा 28 फीसदी महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री की गयी है.