जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद अपराधी बेलाल को शुक्रवार को गुजरात पुलिस अपने साथ ले गयी. बेलाल को गुजरात पुलिस वर्ष 2000 से तलाश कर रही थी. मानगो में रागीब की हत्या के आरोप में बेलाल जेल में बंद था.
गुजरात पुलिस गुरुवार को शहर पहुंची थी. शुक्रवार को दस्तावेज की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बेलाल को कड़ी सुरक्षा में गुजरात ले जाया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2000 में गुजरात के बागडोली स्थित सूरत गंगाधारा बैंक में 25 लाख रुपये की डकैती की गयी थी.
इस मामले में बेलाल को गुजरात पुलिस ढूंढ़ रही थी. इधर मानगो में 20 फरवरी 14 को रागीब की हत्या के आरोप में बेलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. सूचना मिलने पर गुजरात पुलिस ने जिला पुलिस से संपर्क साधा था.