जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता फिर से टल गया है. समझौता को लेकर शुक्रवार को दो राउंड में करीब आठ घंटे तक बैठक चली. बातचीत के दौरान मैनेजमेंट ने फिर से नया पैंतरा लिया.
साफ तौर पर कहा कि वे लोग ज्यादा देने की स्थिति में नहीं है. इसको लेकर काफी दबाव बनाया गया, लेकिन यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह ने साफ तौर पर कह दिया वे घाटे का समझौता करेंगे.
अध्यक्ष ने कहा है कि एनजेसीएस के बराबर का वेज रिवीजन नहीं कर सकते है तो कम से कम उससे कम की बातचीत नहीं की जाये. लेकिन वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी और उनकी टीम ने जो प्रेजेंटेशन फिर से दिखाया और जो नया प्रस्ताव दिया, उसमें फिर से घाटे का ही सौदा नजर आ रहा है.
यूनियन कर रही संघर्ष, सहयोग की अपील की
टाटा वर्कर्स यूनियन वेज रिवीजन में घाटा नहीं हो, इसके लिए लगातार संघर्ष कर रही है और समय-समय पर अपनी भावनाओं से कर्मचारियों को अवगत भी करा रही है. लेकिन, एमडी के स्तर से लेकर वीपी स्तर तक ऐसा समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को घाटा हो रहा है.
ऐसे में यूनियन के पदाधिकारी संयम बनाये हुए हैं साथ ही अपने स्टैंड पर कायम हैं ताकि मजदूरों को अधिक से अधिक लाभ दिला सकें. साथ ही यूनियन मजदूरों से सहयोग की भी अपील कर रही है.