जमशेदपुर: भागलपुर के रोहित राज शर्मा को चेहरा पहचानो-इनाम पाओ का विजेता बता टाटा सफारी निकलने की बात कहते हुए 28 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. ठगबाज की ओर से बताये गये पता पर जब रोहित राज शर्मा टेल्को टाटा मोटर्स गेट पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गये हैं. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी है.
रोहित ने बताया कि चेहरा पहचानो इनाम पाओ में उसने सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा पहचान कर मोबाइल नंबर 7070253878/ 09801778627 पर संपर्क साधा. कुछ देरी बाद रोहित राज शर्मा के मोबाइल नंबर पर उक्त नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम बिजेंद्र कुमार बताया. उसने कहा कि वह (रोहित राज शर्मा) प्रतियोगिता जीत गये हैं. आपको टाटा सफारी इनाम में मिलेगी.
इसके लिए उसे टैक्स जमा करना होगा. रोहित के राजी होने पर बिजेंद्र ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दो खाता नंबर दिया. एक खाता नंबर बिजेंद्र ने खुद का दिया और दूसरा अविनाश पटेल के नाम से था. रोहित ने बिजेंद्र के खाता में साढ़े आठ हजार रुपये और अविनाश के खाता में 19 हजार जमा कर दिया.
रुपये जमा करने के बाद बिजेंद्र ने जमशेदपुर के टेल्को टाटा मोटर्स कंपनी गेट के पास जाकर शो रूम से टाटा सफारी लेने की बात कही. वह भागलपुर से टेल्को पहुंचा, तो उसने पता गलत पाया. उसने उक्त दोनों मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया तो बिजेंद्र ने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकता है. कुछ देरी के बाद बिजेंद्र ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया.