जमशेदपुर : गोलमुरी के आनंदनगर बी ब्लाॅक में किराये के मकान में देह व्यापार का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर पांच महिला व एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी में कमरा से चार मोबाइल व आपत्तिजनक सामान भी बरामद की है.
Advertisement
किराये के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पांच महिला समेत छह धराये
जमशेदपुर : गोलमुरी के आनंदनगर बी ब्लाॅक में किराये के मकान में देह व्यापार का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर पांच महिला व एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी में कमरा से चार मोबाइल व आपत्तिजनक सामान भी बरामद की है. गिरफ्तार युवक जितेंद्र कुमार गोलमुरी टाटा […]
गिरफ्तार युवक जितेंद्र कुमार गोलमुरी टाटा लाइन कृष्णा लॉज के पास रहता है और दलाली का काम करता है. वहीं, गिरफ्तार महिलाओं में दो कदमा की रहने वाली है, जबकि गोलमुरी, बागबेड़ा और भूइयांडीह की एक-एक महिला है.
मामले में पुलिस मकान मालिक देवेंद्र प्रसाद शर्मा से भी पूछताछ कर रही है. छापेमारी में एक महिला दो वर्षीय बेटे के साथ पकड़ायी है. पुलिस बच्चे को थाना ले गयी और घरवालों को जानकारी दी.
जानकारी मिलने पर महिला के पति थाना पहुंचे, जिनको बच्चा सौंप दिया गया. महिलाओं ने बताया कि दीपक नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें धंधे से जोड़ा था. इसके लिए उसे रुपये मिला करते थे. पुलिस के अनुसार आनंद नगर में पिछले कई दिनों से देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी.
इसी के आधार पर छापेमारी की गयी. गिरफ्तार दो महिला एजेंट का काम करती थी, जबकि तीन देहव्यापार से जुड़ी हुईं थीं. हरेंद्र सिंह ने ही गत 17 जून को देवेंद्र शर्मा का घर किराये पर लिया था. हरेंद्र सिंह भी आनंदनगर में ही रहता है. वह फरार है.
5,000 दिया था एडवांस, अवैध धंधा की जानकारी होने पर घर खाली करने के लिए बनाया था दबाव : देवेन्द्र प्रसाद शर्मा
हिरासत में लिये गये मकान मालिक देवेंद्र प्रसाद शर्मा के अनुसार वे टिनप्लेट कंपनी से सेवानिवृत्त हो चुके है. सेवानिवृत्ति में मिले रुपये घर बनाने में खर्च कर दिया.
पड़ोस में रहने वाले पांडेय जी ही हरेंद्र सिंह को घर पर किराये का मकान दिलाने के लिए लाया था. उनके कहने पर उन्होंने मकान किराये पर दिया था. हरेंद्र ने उन्हें 5,000 रुपये एडवांस दिये थे.
17 जून को हरेंद्र एक महिला के साथ किराये के मकान में आया. पूछने पर बताया कि वह उसकी भाभी है. भैया चालक का काम करते हैं. इसके बाद वह अपने रिश्तेदार की बात कह कर अन्य महिलाओं को लाया. अवैध धंधा का शक होने पर उन्होंने घर खाली करने को कहा.
पहले तो उसने इनकार कर दिया. तब उन्होंने पांडेय जी को बोला, जिसके बाद उसने 10 जुलाई को घर खाली करने की बात कही थी. हरेंद्र ने बताया था कि वह एग्रिको में रहता है, जबकि बाद में पता चला कि उसका घर आनंदनगर में ही है. उसने न आधार कार्ड दिया और न ही कोई कागजात. इसी कारण एग्रीमेंट भी नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement