जमशेदपुर : साकची अमानत राेड क्वार्टर नंबर एल2-30 निवासी शरद कुमार सिंह के घर से शनिवार सुबह 11 बजे लैपटॉप की चोरी हो गयी. उस समय घर पर कोई पुरुष सदस्य नहीं था. शरद की मां भीतर कमरे मेें थी. वह सामने कमरे में आयी तो भीतर दो गुलगुलिया महिलाएं और कुछ बच्चों को घुसे देखा.
शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और सभी पकड़ लिया. जांच में पता चला कि घर से लैपटॉप गायब है. सूचना देने पर साकची पुलिस आयी और महिला व बच्चों को थाना ले गयी. थाना में महिलाओं ने लैपटॉप चोरी से इनकार किया है. हालांकि एक प्रत्यक्षदर्शी ने शरद को बताया था उनके घर से दस साल के बच्चे को सामान लेकर निकलते उन्होंने देखा था. पुलिस पकड़ी गयी महिलाओं और बच्चों से पूछताछ कर रही है. एक महिला ने बताया कि वह स्टेशन में रहती है.