जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में नया सत्र शुरू होते ही संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ होगी. इसे लेकर इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि इस बार कई शिक्षकों को सेवा विस्तार दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यो से विस्तृत ब्योरा तलब किया जायेगा.
इसमें पिछले सत्र के दौरान शिक्षक – शिक्षिकाओं के एक वर्ष के कार्यकाल का आकलन किया जायेगा. उनका प्रदर्शन बेहतर रहा, तो उसी के आधार पर उन्हें सेवा विस्तार दे दिया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि लगभग सभी शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें सेवा विस्तार देने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बावजूद प्राचार्यो का मंतव्य महत्वपूर्ण होगा.
बैठाये जायेंगे शिक्षक
सेवा विस्तार दिये जाने से पूर्व शिक्षकों को पिछले वर्ष की तरह इस बार एक महीना या इससे अधिक दिनों तक बैठना नहीं पड़ेगा. इस बार विश्वविद्यालय 10-15 दिनों के अंदर पुन: अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. बशर्ते कॉलेजों की ओर से संबंधित ब्योरा सौंपने में देर न हो.