जमशेदपुर: दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में पेंटरी द्वारा कच्च आमलेट परोसे जाने पर कई यात्री भड़क गये. घटना बुधवार सुबह की है.
टाटानगर स्टेशन पर उतरने से पूर्व बी-3 बर्थ नंबर 14 पर यात्र कर रहे सौरभ अग्रवाल(दिल्ली निवासी) ने कच्चा आमलेट देने की शिकायत पेंटरी अधिकारी से की. इतना ही नहीं, अधिकारी के आश्वासन पर दूसरा आमलेट दिया गया. मगर उसमें कीड़ा निकला. जिससे सौरभ पुन: भड़क गये.
इसके बाद पेंटरी अधिकारी ने कर्मचारी को कड़ी फटकार लगायी. सौरभ ने पूरे मामले की लिखित शिकायत रेलवे के आला अधिकारी से करने की बात कह कर नाश्ता नहीं किया. अन्य यात्रियों की शिकायत थी कि पैंटरी से उन्हें बेहतर खाना व नाश्ता नहीं दिया जा रहा है.