18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाइस्ता के खाते से चाचा ससुर ने सात लाख निकाले, दबाव बनने पर लौटाया

जमशेदपुर : आरोप लगा है कि तबरेज अंसारी की पत्नी शाहिस्ता के बैंक खाते से चाचा ससुर माैलाना मशरूर ने सात लाख रुपये निकाल लिये. दाे लाख रुपये खर्च के लिए नकद निकासी की गयी, जबकि पांच लाख रुपये चेक के माध्यम से उन्होंने अपने खाते में यह कह कर ट्रांसफर करा लिया कि बैंक […]

जमशेदपुर : आरोप लगा है कि तबरेज अंसारी की पत्नी शाहिस्ता के बैंक खाते से चाचा ससुर माैलाना मशरूर ने सात लाख रुपये निकाल लिये. दाे लाख रुपये खर्च के लिए नकद निकासी की गयी, जबकि पांच लाख रुपये चेक के माध्यम से उन्होंने अपने खाते में यह कह कर ट्रांसफर करा लिया कि बैंक खाताें में काफी फ्रॉड हाे रहा है, काेई पैसा निकाल लेगा. शाहिस्ता के खाते में शुक्रवार तक 32 लाख रुपये जमा हाे चुके हैं.

इस बात की जानकारी शुक्रवार काे तब सार्वजनिक हुई, जब दिल्ली वक्फ बाेर्ड के चेयरमैन सह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानत उल्लाह खान आैर कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी पांच लाख का चेक देने तबरेज के घर पहुंचे. जब अकाउंट नंबर और पास बुक की जानकारी मांगी गयी, तो शाहिस्ता ने बताया कि वह चाचा ससुर के पास है.
अकाउंट नंबर मांगने पर चाचा ससुर ने आनाकानी की. तब यह जानकारी सामने आयी कि शाहिस्ता के खाते में आम लाेगाें द्वारा भेजी गयी सहयोग राशि में से सात लाख रुपये चाचा ससुर माैलाना मशरूर ने निकाल लिया है. मामले का खुलासा होने के बाद बैठक में तय किया गया कि शाहिस्ता के अकाउंट का संचालन पांच सदस्यीय कमेटी की देखरेख में हाेगा. दबाव के बाद चाचा ससुर ने दाे लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये खाते से चेक के माध्यम से शाहिस्ता को वापस किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें