छात्राओं को पीटे जाने के खिलाफ फूटा आक्रोश, क्लास रूम में तोड़फोड़
जमशेदपुर : भालुबासा स्थित हरिजन उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा गुरुवार को नौवीं कक्षा की छात्राओं को पीटने (एक छात्र प्रियंका डे बेहोश हो गयी थी) के विरोध में शुक्रवार को अभिभावक व विद्यार्थियों ने दो घंटे तक स्कूल में हंगामा मचाया. छात्र-छात्राओं ने क्लास रूम में तोड़-फोड़ की. सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल मजीद को स्कूल से हटाने व निलंबित करने की मांग कर रहे थे.
मौके पर डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा व डिप्टी डीएसइ राजेंद्र सिंह पहुंचे. अब्दुल मजीद स्कूल में नहीं थे. डीइओ ने अभिभावक व छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूछताछ की. प्रथम दृष्टया दोषी पाकर अब्दुल मजीद को स्कूल से हटा कर पोटका प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय तिरिलडीह में योगदान करने का डीइओ ने निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि विभागीय निदेशक से अब्दुल मजीद को निलंबित व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अनुशंसा की जा रही है. हंगामे के दौरान स्थानीय पुलिस भी स्कूल पहुंची और जांच व कार्रवाई का आश्वासन देकर सबों को शांत कराया. जेएससीपीसीआर की चेयरमैन पहुंचीं स्कूल.
शहर के दौरे पर आयीं झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरमैन रूप लक्ष्मी मुंडा भी स्कूल पहुंचीं. प्रियंका कुमारी समेत अन्य छात्राओ, अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाओं से घटना की जानकारी ली. उन्होंने डीएसइ सह नोडल पदाधिकारी, जिला आरटीइ सेल इंद्र भूषण सिंह को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. श्रीमती मुंडा ने कहा कि दोषी पाये जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर नियमसंगत कार्रवाई तय है.