जमशेदपुर : उलीडीह पुलिस ने छात्रा के अपहरण व छेड़खानी करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में आयन और कैथी शामिल है. हालांकि इस मामले में अन्य युवकों पर भी केस दर्ज है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. उलीडीह पुलिस ने बताया कि उलीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से पड़ोस के रहने वाले चार लड़कों ने छेड़खानी की.
उसके साथ कुछ गलत करने का प्रयास भी किया था. घटना का विरोध करने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी. युवकों से परेशान नाबालिग ने उलीडीह थाना में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग का आरोप है कि उससे वर्ष 2017 से ही छेड़खानी की जा रही थी. घर में घुसकर आरोपी उसे डराते-धमकाते भी थे.
उसने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस घटना को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की कुछ महिलाओं ने कहा कि लड़कों को बेवजह फंसाया जा रहा है. लड़की अपने घर से 15 लाख रुपये के जेवरात लेकर भागी थी. जिसे लड़के पक्ष के लोगों ने घर भेजवा दिया था. उसके बावजूद लड़की वालों की तरफ से केस कर युवकों को फंसा दिया गया.