जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह समेत अन्य लोगों के विरोध को स्थगित किये जाने को लेकर विपक्ष ने हमला तेज कर दिया है. विपक्ष के कमेटी मेंबर सरोज पांडेय, अश्विनी माथन समेत अन्य लोगों ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि अध्यक्ष बहिष्कार और विरोध का सिर्फ नाटक कर रहे हैं. नाटक खत्म करें, वेज रिवीजन समझौता तत्काल करायें. मजदूरों को बरगलाने की कोशिश नहीं करें.
चुनाव आता देख यह सारा दिखावा किया जा रहा है. इन लोगों ने कहा कि अगर अध्यक्ष सुविधा लेना नहीं चाहते है तो मैनेजमेंट की ओर से दी गयी मोबाइल, क्वार्टर में तैनात सुरक्षाकर्मियों समेत तमाम सुविधाएं क्यों नहीं लौटा दी जाती है. अध्यक्ष दिखावा के लिए कंपनी में गये, लेकिन डय़ूटी नहीं की, अंदर स्कूटर से गये और स्कार्पियों में घूमते रहे. अगर डय़ूटी ही करने गये थे तो पंचिंग क्यों नहीं की. कर्मचारी सिर्फ ग्रेड की बात सुनना चाहते हैं.