जमशेदपुर : माहे मुकद्दस रमजान बीतने के साथ ही अब लाेगाें काे ईद के चांद का इंतजार है. बुधवार काे सभी मस्जिदाें में पूर्व से निर्धारित किये गये समयानुसार ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. मंगलवार काे चांद दिखने की पूरी उम्मीद है. सऊदी में चांद देखे जाने के बाद मंगलवार काे हिंदुस्तान मे जांच देखे जाने की उम्मीद है.
चांद देखे जाने का ऐलान हाेते ही मुस्लिम मुहल्लाें खासकर मानगाे, आजादनगर, धातकीडीह, गाेलमुरी, साकची माेहम्मडन लाइन, बारीनगर, कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में चहल पहल बढ़ गयी है. परिवार के लाेग मेहंदी लगाने, दर्जी से कपड़े लाने के साथ-साथ घर में मिठाइयाें के इंतजाम में लग गये हैं. महिलाआें ने साेमवार देर रात तक मार्केटिंग की.
मंगलवार काे भी देर शाम तक शहर के बाजार खुले रहेंगे. रमजान माह के अंतिम अशरा में इत्तेकाफ पर बैठे ढाई हजार से अधिक राेजेदार मंगलवार की शाम काे चांद देखकर मस्जिद में अफ्तारी आैर नमाज अदा कर निकलेंगे. परिवार के लाेग उनका स्वागत फूल माला पहनाकर करेंगे.