जमशेदपुर: जिले में सरकारी शिक्षा स्तर का ग्राफ बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे शिक्षकों के प्रति शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है. हालत यह है कि जिला शिक्षा विभाग प्लस टू के 55 शिक्षकों को दो महीने का वेतन देना ही भूल गया.
वर्ष 2013 के जनवरी और फरवरी महीने का वेतन प्लस टू के शिक्षकों को नहीं मिला है. पुराने वेतन भुगतान करने को लेकर ना ही विभाग में कोई चर्चा होती है और ना ही इसके लिए किसी प्रकार का कोई पत्रचार विभाग की ओर से किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक एचआरडी ने पिछले साल एक पत्र जारी किया था. कहा था कि जिन शिक्षकों का वेतन लंबित है, इसकी जानकारी 31 मार्च तक दे दें, ताकि आवंटन दिया जा सके. तय समय सीमा में विभाग के पास कोई जानकारी नहीं दी जा सकी. इस वजह से प्लस टू के शिक्षकों का दो माह का वेतन लटक गया है.