18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के बाजार बनेंगे आधुनिक व बहुमंजिला, ड्राफ्ट डीपीआर तैयारशहर के बाजार बनेंगे आधुनिक व बहुमंजिला, ड्राफ्ट डीपीआर तैयार

जमशेदपुर : शहर के सैरात के अंतर्गत आने वाले साकची, बिष्टुपुर, धातकीडीह, कदमा, सोनारी, बर्मामाइंस, गोलमुरी, बारीडीह, सिदगोड़ा समेत दस बाजारों को आधुनिक अौर सेक्टर वार बनाने के लिए जल्द काम शुरू होगा. बाजारों को आधुनिक व बहुमंजिला बनाने के लिए ड्राफ्ट डीपीआर तैयार कर लिया गया है अौर जल्द फाइनल डीपीआर बनाया जायेगा, जिसके […]

जमशेदपुर : शहर के सैरात के अंतर्गत आने वाले साकची, बिष्टुपुर, धातकीडीह, कदमा, सोनारी, बर्मामाइंस, गोलमुरी, बारीडीह, सिदगोड़ा समेत दस बाजारों को आधुनिक अौर सेक्टर वार बनाने के लिए जल्द काम शुरू होगा. बाजारों को आधुनिक व बहुमंजिला बनाने के लिए ड्राफ्ट डीपीआर तैयार कर लिया गया है अौर जल्द फाइनल डीपीआर बनाया जायेगा, जिसके बाद टेंडर कर काम शुरू किया जायेगा.

चार वर्ष पूर्व नगर विकास विभाग द्वारा शहर के सैरात के अंतर्गत आने वाले दस बाजारों को अपने अधीन लेते हुए आधुनिक, बहुमंजिली अौर सेक्टर वार बनाने का निर्णय लिया गया था और टीन शेड की कच्ची दुकानों के स्थान पर बहुमंजिली दुकान बनाने की योजना तैयार की गयी थी.
साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स लेन, कपड़ा लेन समेत अन्य बाजारों के लिए अलग-अलग सेक्टरवार अलग-अलग लेन, व्यवस्थित पार्किंग समेत सभी सुविधा इन बाजारों में देने की योजना बनायी गयी थी.
इसके बाद तय किया गया कि प्रथम चरण में साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी अौर बारीडीह बाजार को आधुनिक बनाया जायेगा. इस योजना पर काम भी शुरू किया गया अौर साकची में निर्माण कार्य के दौरान आम बागान मैदान (नेताजी सुभाष मैदान) में अस्थायी दुकान चलाने अौर बिष्टुपुर तथा गोलमुरी के लिए स्थल चिह्नित करने का निर्णय लिया गया.
नगर विकास के फंड से बाजारों को आधुनिक अौर बहुमंजिली बनाने की योजना तैयार की गयी थी अौर जिला स्तर पर जिला योजना चयन समिति से इसकी मंजूरी भी प्रदान की गयी थी. बाजारों को आधुनिक बनाने के लिए चीन की कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा साकची-बिष्टुपुर बाजार का दौरा भी किया गया था, हालांकि बाद में चीन की कंपनी की अोर से कोई प्रगति नहीं हुई.
टीन शेड की हैं अधिकांश दुकानें
शहर की सैरात की बाजारों में पक्की दुकानें बनाने पर रोक होने के कारण अधिकांश दुकानें टीन शेड की है. टीन शेड की दुकानें होने के कारण एक अोर जहां आग लगने के खतरा हमेशा बना रहता है. वहीं, दूसरी अोर बारिश अौर गर्मी में दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. व्यवस्थित ढंग से पार्किंग नहीं होने व फुटपाथी दुकान लगने के कारण दुकानदारों अौर ग्राहकों को जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ता है.
शहर के बाजारों को आधुनिक बनाने के लिए ड्राफ्ट डीपीआर तैयार हो चुका है अौर फाइनल डीपीआर बनेगा, जिसके बाद टेंडर कर योजना पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
कृष्ण कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें