जमशेदपुर : सुंदरनगर रेलवे फाटक के पास बुधवार की सुबह तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गयी. इसके कारण घर का छप्पर टूट कर अंदर सो रहे लोगों पर गिर गया, जिससे परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी हाेने वालों में कृष्णा पुष्टि, सुजाता पुष्टि अौर उनकी बेटी राखी पुष्टि शामिल हैं.
घटना के संबंध में कृष्णा ने बताया कि वे लोग अपने झोपड़ीनूमा घर में सो रहे थे. इसी दौरान जोरदार आवाज आयी और घर का छप्पर टूट कर उन लोगों के ऊपर गिर गया, जिससे तीनों लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद उनलोगों ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुटे और सभी को घर से निकाल कर सदर अस्पताल लेकर गये. कृष्णा ने बताया कि उन्हें सिर और पैर में और उनकी पत्नी सुजाता को चेहरा पर और बेटी को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची सुंदरनगर पुलिस ने लोगों को शांत कराया.