जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में महंगाई को देखते हुए मरीजों को मिलने वाले खाने की मात्रा में कटौती की गयी है. पहले एक टाइम में प्रति मरीज 70 ग्राम दाल दिया जाता था, उसमें 10 ग्राम की कटौती कर 60 ग्राम दिया जा रहा है. इसके साथ ही लिक्विड लेने वाले वैसे मरीज जिनका ऑपरेशन हुआ है.
खाना या खिचड़ी तक नहीं खा सकते हैं, उनको दोनों टाइम दूध दिया जाता है, ऐसे मरीज महीने में 10 से 15 होते हैं. उन सभी को मिलने वाले दूध में 50 ग्राम की कटौती कर दी गयी है. इसके पहले उन मरीजों को 750 ग्राम दूध दिया जाता था, लेकिन अब उनको 700 ग्राम दूध दिया जा रहा है. कर्मचारियों के अनुसार दूध व दाल के दाम में वृद्धि होने के कारण ऐसा किया गया है.
क्या है व्यवस्था : अस्पताल के कैंटीन कर्मचारियों के अनुसार मरीजों को सुबह नाश्ते के अलावा दोपहर व रात का खाना देना है.
इसके लिए सरकार की ओर से प्रति मरीज 50 रुपये दिये जाते हैं. इसमें तेल-मसाले के साथ गैस भी शामिल हैं. महंगाई बढ़ने से 50 रुपये में तीन टाइम खाना देना संभव नहीं है. पहले प्रति मरीज 30 रुपये मिलते थे, जिसे 2013 में सरकार ने बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया था. तब से रेट में संशोधन नहीं हुआ है. कई बार विभाग को पत्र लिखकर 100 रुपये करने के लिए कहा गया, लेकिन इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. जिससे परेशानी हो रही है.