परसुडीह : सदर अस्पताल में सोमवार की रात 10 बजे ड्यूटी करने जा रही थी डॉ उषा
जमशेदपुर : परसुडीह में सदर अस्पताल के पास महिला डॉक्टर उषा कुमारी से पर्स छीन कर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने युवकों के पास से डॉ उषा का पर्स भी बरामद कर लिया है.
पकड़ाये तीन युवकों में राजनगर के उमेश कुमार चौधरी, विकास मुर्मू व गुड्डू दास शामिल हैं. यह जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने मंगलवार को परसुडीह थाना में आयोजित को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि डॉ उषा सोमवार की रात करीब 10 बजे सदर अस्पताल में ड्यूटी करने जा रही थी. इसी दौरान तीनों युवक बाइक से आये और पर्स छीन कर माैके से भागने लगे. पर्स छीनने के बाद डॉ उषा ने चिल्लाना शुरू किया, तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार बदमाशों को दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान युवकों ने स्वीकार किया कि उन लोगाें ने पहले भी छिनतई की घटना काे अंजाम दिया है. युवकों ने बताया कि वे लोग छिनतई करने के बाद राजनगर की ओर फरार हो जाते हैं. वहीं, पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को जेल भेज दिया.