जमशेदपुर: टाटा स्टील में कर्मचारियों के मसले 14 जून तक लटके रहेंगे. कंपनी के एचआर पदाधिकारियों का दल बाहर है. टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह गुरुवार से कुल्लू-मनाली के दौरे पर जाने वाले हैं. वहां कंपनी कर्मचारियों का गेस्ट हाउस खुलने वाला है. पीएन सिंह के साथ भी एचआर के कुछ अधिकारी जायेंगे.
उसके बाद से कर्मचारियों के लंबित मसलों के संबंध में कोई बातचीत नहीं हो पायेगी. उधर, कंपनी के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर के पुत्र की भी शादी हो रही है. शादी समारोह में भाग लेने के लिए कई अधिकारी मुंबई में हैं. 15 जून को रिस्पेशन पार्टी है. उसके बाद ही कामकाज तेज हो सकेगा.
संविधान संशोधन पर चुप्पी
मैनेजमेंट के अधिकारी नहीं हैं, तो यूनियन की गतिविधियों पर भी ब्रेक लगा हुआ है. संविधान संशोधन के मुद्दे पर बुलायी गयी बैठक के बाद एक माह बीतने को है. अब तक संविधान संशोधन कमेटी की बैठक नहीं हुई है और न ही कोई फैसला हुआ है.
यूनियन पदाधिकारियों से कल मिलेंगे निबंधित पुत्र
टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय के बाहर निबंधित श्रमिक पुत्रों का धरना जारी है, पर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. उनकी ट्रेनिंग संबंधी मुद्दे पर यूनियन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. निबंधित पुत्रों का कहना है कि यूनियन के लोग एक दूसरे को ही शह-मात देने में व्यस्त हैं. उनके मुद्दे पर गंभीरता से विचार तक नहीं किया गया है. गुरुवार को वे फिर इस संबंध में यूनियन पदाधिकारियों से मिलेंगे. यह जानकारी मोहन पांडेय ने दी है.