जमशेदपुर:प्याज की कीमत पर नियंत्रण व कालाबाजारी रोकने के नाम पर कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अशोक कुमार सिन्हा व पर्यवेक्षक राहुल कुमार ने मंगलवार तड़के अभियान चलाकर टेल्को बाजार के पास एक ट्रक प्याज पकड़ा.
ट्रक संख्या जेएच 02-5678 में 10 टन प्याज लदा था जिसे अवैध तरीके से मंडी से बाहर उतारा जा रहा था. सचिव ने टेल्को बाजार के व्यापारी राकेश कुमार साहू से 5 गुणा फाइन यानि 10,500 रुपये वसूलकर मंडी से कारोबार करने की हिदायत देते हुए जब्त माल छोड़ दिया.
80% माल उतरता है बाहर
परसुडीह मंडी के आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि 80 प्रतिशत माल बाहर उतरता है. जिससे मंडी से कारोबार करने वाले व्यापारी को नुकसान होता है. बाजार समिति जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं करती है.