जमशेदपुर: साकची और रामदास भट्ठा के क्वार्टरों को तोड़ा जायेगा. टाटा स्टील प्रबंधन ने एक जुलाई से आवंटन बंद करने के साथ ही नयी सीनियरिटी लिस्ट जारी करने के अलावा रनिंग प्वाइंट भी जारी किया है.
जारी सूची के मुताबिक, रामदास भट्ठा के टीआर टाइप के क्वार्टर का आवंटन नहीं होगी. इसी तरह साकची के एम2 क्वार्टर (साकची डिस्पेंसरी के पीछे का इलाका) के क्वार्टर को भी तोड़ने की योजना है. साकची रवींद्र भवन के पीछे वाले एरिया के टीआर टाइप और एल2 क्वार्टरों के आवंटन को रोक दिया गया है.
क्वार्टरों को तोड़कर वहां संस्थानों को शिफ्ट किया जाना है. इसी तरह एग्रिको के एम2 और बारीडीह-सिदगोड़ा एसआर टाइप को भी तोड़ा जा रहा है. इसके लिए सभी विभागों के चीफ और हेड से कर्मचारियों से 1 से 31 जुलाई तक का आवेदन मंगाया गया है. सीनियर मैनेजर एस्टेट की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एक सितंबर 2014 से नया सीनियरिटी लिस्ट जारी किया जायेगा. इसके लिए 31 जुलाई 2014 का बेसिक रेट को ही कट ऑफ डेट तय किया गया है. एक कर्मचारी दो क्वार्टर के लिए आवेदन दे सकता है. इनमें से एक क्वार्टर आवंटित होगा. इसको लेकर अलग से पैमाना भी तय किया गया है.