Advertisement
जमशेदपुर : नामकरण के सौ साल पूरे होने की थीम पर सज रहा शहर
लाइटिंग से लेकर प्रदर्शनी तक में दिखेगी थीम, तैयारियाें ने पकड़ी रफ्तार शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोलचक्कर को किया जा रहा चौड़ा जुबिली पार्क में लाइटिंग का काम शुरू, सज्जा के लिए उपकरण पहुंचे जमशेदपुर : टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 180वीं जयंती तीन मार्च को मनायी जायेगी. इस बार जमशेदपुर के […]
लाइटिंग से लेकर प्रदर्शनी तक में दिखेगी थीम, तैयारियाें ने पकड़ी रफ्तार
शहर के अलग-अलग हिस्सों में गोलचक्कर को किया जा रहा चौड़ा
जुबिली पार्क में लाइटिंग का काम शुरू, सज्जा के लिए उपकरण पहुंचे
जमशेदपुर : टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 180वीं जयंती तीन मार्च को मनायी जायेगी. इस बार जमशेदपुर के नामकरण के 100 वर्ष पूरे हाेने पर इस विशेष अवसर को आयोजन के थीम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. लाइटिंग से लेकर प्रदर्शनी तथा में यह थीम नजर आयेगी.
शहर में आयोजन की तैयारियाें ने जोर पकड़ लिया है. टाटा स्टील की दीवारों पर पेंटिंग की जा रही है. इसके अलावा कुछ जगहों पर किनारे-किनारे पौधे लगाये जा रहे हैं. चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ायी जा रही है. सड़कों के बीचोंबीच बने डिवाइडर में पौधे लगाये जा रहे हैं.
इसके अलावा अलग-अलग सड़कों के साथ गोलचक्कर की चौड़ाई बढ़ायी जा रही है. साकची गुरुद्वारा से लेकर बिष्टुपुर वॉच टावर के पास तक काम चल रहा है. इसके अलावा शहर के और कई हिस्सों में सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जुबिली पार्क के लेजर लाइटिंग से लेकर निक्को पार्क तक में सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं.
जुबिली पार्क का गेट अब 25 फरवरी से होगा बंद. विद्युत सज्जा के लिए जुबिली पार्क आगामी 25 फरवरी से पांच मार्च तक बंद रहेगा. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम की ओर से इससे पहले जुस्को के अनुरोध पर पार्क को 18 फरवरी से नौ मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया गया था. सोमवार को एसडीओ ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement