Advertisement
जमशेदपुर : बाजार में वाहनों की डिमांड घटी काम से बैठाये गये हजारों मजदूर
जमशेदपुर : बाजार में वाहनों की डिमांड कम होने का असर टाटा मोटर्स सहित उसकी सहायक कंपनियों के उत्पादन पर पड़ा है. फरवरी में टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस में उत्पादन 12 हजार से घटकर छह से साढ़े छह हजार पर पहुंच गया है. वाहनों का प्रोडक्शन कम होने से बाइ सिक्स कर्मियों को काम से […]
जमशेदपुर : बाजार में वाहनों की डिमांड कम होने का असर टाटा मोटर्स सहित उसकी सहायक कंपनियों के उत्पादन पर पड़ा है. फरवरी में टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस में उत्पादन 12 हजार से घटकर छह से साढ़े छह हजार पर पहुंच गया है. वाहनों का प्रोडक्शन कम होने से बाइ सिक्स कर्मियों को काम से बैठा दिया गया है. कंपनी में उत्पादन तीन शिफ्ट से घटकर एक शिफ्ट में पहुंच गया है.
कंपनियों में पहले से ही स्टॉक ज्यादा, इसलिए उत्पादन में कमी की
टाटा कमिंस में शनिवार व रविवार को अवकाश दिया गया. स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स कंपनी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. टाटा मोटर्स में लाइन वन एक शिफ्ट में चल रहा है.
सोमवार को ए बी शिफ्ट में उत्पादन होगा. पहले दो शिफ्ट में उत्पादन होता था. लाइन टू में भी उत्पादन ए शिफ्ट में चल रहा है. सोमवार से उत्पादन बी शिफ्ट में होगा. वर्ल्ड ट्रक लाइन थ्री में भी एक शिफ्ट में उत्पादन चल रहा है. पहले तीन शिफ्ट में उत्पादन होता था. कंपनियों का कहना है कि मार्केट की स्थिति खराब है.
हालांकि उनके पास पर्याप्त मात्रा में स्टॉक है. जिसके कारण वाहनों का प्रोडक्शन कम कर दिया गया है. एंसिलरी यूनिट से भी कम माल का उठाव किया जा रहा है,लेकिन कंपनी में ब्लॉक क्लोजर जैसी स्थिति फिलहाल नहीं है.
टाटा मोटर्स : 150 से ज्यादा बाइ सिक्स कर्मी बैठाये गये
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स में 150 से ज्यादा बाइ सिक्स कर्मी ड्यूटी से बैठा दिये गये हैं. बैठाये गये सभी प्लांट थ्री 2516 फिटमेंट लाइन के बाइ सिक्स हैं.
इन्हें 18 से 28 फरवरी तक बैठाने का आदेश जारी किया गया है. शनिवार को कंपनी के सूचना बोर्ड पर नोटिस टांग दिया गया. बैठाये गये बाइ सिक्स को एक मार्च से पूर्व स्थान पर योगदान देने को कहा गया है. प्रोडक्शन कम होने से बाइ सिक्स को काम से बैठाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement