जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार शाम शहर पहुंचेंगे. वह तीन दिनशहर में रहेंगे. शनिवार काे बारीडीह से टिनप्लेट तक आयाेजित रन फॉर राेड सेफ्टी कार्यक्रम में शामिल हाेंगे. सुबह छह बजे से रन फॉर सेफ्टी का आयाेजन किया गया है. नाै काे संभवत: मुख्यमंत्री रांची लाैट जायेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 11 काे फिर जमशेदपुर […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार शाम शहर पहुंचेंगे. वह तीन दिनशहर में रहेंगे. शनिवार काे बारीडीह से टिनप्लेट तक आयाेजित रन फॉर राेड सेफ्टी कार्यक्रम में शामिल हाेंगे. सुबह छह बजे से रन फॉर सेफ्टी का आयाेजन किया गया है. नाै काे संभवत: मुख्यमंत्री रांची लाैट जायेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 11 काे फिर जमशेदपुर आयेंगे. 11 फरवरी काे एग्रिकाे मैदान में भाजपा का पूर्वी व पश्चिमी लाेकसभा के शक्ति केंद्र सम्मेलन एग्रिकाे मैदान में आयाेजित किया गया है.
इस सम्मेलन में संगठन मंत्री धर्मपाल, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद विद्युत वरण महताे, विधायक सरयू राय, मेनका सरदार समेत अन्य कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसी दाैरान सिदगाेड़ा स्थित विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन किये जाने की संभावना है. टिनप्लेट के विस्थापित दुकानदाराें के मामले में भी बड़ी घाेषणा किये जाने का कयास लगाया जा रहा है.
महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा सांगठनिक रूप से पूरे प्रदेश को पांच क्लस्टर में विभक्त किया है. जिसमें जमशेदपुर ओर चाईबासा को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है.
आज दिन भर छाये रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना
जमशेदपुर. मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं. गुरुवार को जहां तेज गर्मी रही वहीं शुक्रवार को दिन भर बादल छाये रहेंगे. मौसम विभाग के रांची केंद्र के अनुसार शहर के साथ-साथ राज्य के कुछ हिस्सों में शुक्रवार से हल्के बादल छा सकते हैं जो शनिवार को भी छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 33 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 65 व न्यूनतम 33 प्रतिशत रही.