ब्रजेशमिश्रा, जमशेदपुर टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए जुस्को के रियल स्टेट प्रोजेक्ट से अलग एक दूसरी आवासीय योजना लांच होनेवाली है. इस योजना के अनुसार, टाटा स्टील के कर्मियों को जुस्को के प्रोजेक्ट से 30 प्रतिशत कम कीमत पर आवास मिलेगा. यह आवासीय प्रोजेक्ट नो प्रॉफिट-नो लॅास के सिद्धांत पर पूरा किया जायेगा. ज्वाइंट […]
ब्रजेशमिश्रा, जमशेदपुर
टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए जुस्को के रियल स्टेट प्रोजेक्ट से अलग एक दूसरी आवासीय योजना लांच होनेवाली है. इस योजना के अनुसार, टाटा स्टील के कर्मियों को जुस्को के प्रोजेक्ट से 30 प्रतिशत कम कीमत पर आवास मिलेगा. यह आवासीय प्रोजेक्ट नो प्रॉफिट-नो लॅास के सिद्धांत पर पूरा किया जायेगा. ज्वाइंट कंसल्टेटिव कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (जेसीसीएम) में रखे गये इससे संबंधित प्रस्ताव पर लगभग सहमति बन गयी है. इस योजना से टाटा स्टील के करीब 13,500 कर्मचारियों को फायदा होगा.
- प्रबंधन व यूनियन की संयुक्त सोसाइटी बनेगी
- जुस्को की आवासीय परियोजना से 30 प्रतिशत कम लागत पर उपलब्ध होगा घर
- जेसीसीएम में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- लीज एरिया के बाहर बनेंगे आवास
- जुस्को के आवास की कीमत अधिक
जुस्को की ओर से गम्हरिया में चल रही आवासीय परियोजना के अंतर्गत फ्लैट की कीमतों को लेकर टाटा स्टील के कर्मचारियों ने प्रबंधन के समक्ष मुद्दा उठाया था. कहा गया था कि इन आवास की कीमत काफी अधिक है.
टाटा स्टील प्रबंधन कर्मचारियों के हित में कई अहम योजनाओं पर विचार कर रहा है. कर्मचारियों के लिए आवासीय योजना की मांग लंबे समय से हो रही है. इस दिशा में प्रबंधन सकारात्मक पहल करेगा, ऐसी उम्मीद है. – आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टीडब्ल्यूयू
2019 में ही तैयार हो जायेगी रूपरेखा
योजना को मूर्त रूप देने के लिए सोसाइटी का गठन किया जायेगा. सोसाइटी में टाटा स्टील प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधि रहेंगे. वीपीसीएस चेयरमैन, टीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष को-चेयरमैन होंगे. सोसाइटी टाटा स्टील लीज एरिया से बाहर जमीन की तलाश करेगी. अब तक यह साफ नहीं है कि कितने आवास बनाये जायेंगे. सूत्रों की माने तो 2019 में ही इस प्रोजेक्ट की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जायेगी.
संस्थापक की जयंती पर शहर को मिलेंगे कई तोहफे
टाटा समूह की ओर से तीन मार्च को संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती समारोह को खास बनाने की तैयारी की जा रही है. शहरवासियों को इस अवसर पर कई सौगात दी जायेगी. करीब 100 करोड़ की लागत से अपग्रेड किये जा रहे टाटा मेहरबाई कैंसर हॉस्पिटल के नये भवन का उद्घाटन किया जा सकता है. अस्पताल में बोन मेरो ट्रांसप्लांट व पैट स्कैन की सुविधा मिलेगी.
इसके अलावा अस्पताल के बेड की क्षमता में भी वृद्धि का प्रस्ताव है. जयंती के अवसर पर जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नये भवन की भी अाधाशिला रखी जायेगी.
यह भवन जेएफसी के पास प्रस्तावित है. इसके अलावा जुस्को की ओर से सड़क चौड़ीकरण, चौक-चौराहों पर गोलचक्कर का विस्तार, लाइटिंग की चौतरफा व्यवस्था, पार्किंग सहित नयी नागरिक सुविधाएं प्रारंभ की जायेंगी. हालांकि कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.