जमशेदपुर : जमशेदपुर के वीमेंस कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा : आजादी के 70 वर्ष के बाद झारखंड में पहली बार महिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास हो रहा है. राज्य की आधी आबादी लिए यह ऐतिहासिक दिन है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत अपने हाथ से कर रहे हैं.
उन्होंने कहा : उच्च शिक्षा के बिना भारत विकसित राष्ट्र नहीं बन सकता. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ राज्य सरकार और 33 करोड़ केंद्र सरकार दे रही है.
उच्च शिक्षा पर फोकस : सीएम ने कहा : महिला शिक्षा के लिए राज्य के जिलों में 11 महिला कॉलेज स्थापित किये गये हैं. सरकार का पूरा फोकस उच्च शिक्षा पर है. इसके लिएराज्य में पहली बार उच्च शिक्षा का अलग विभाग बनाकर सचिव की नियुक्ति की गयी. राज्य सरकार ने साढ़े चार साल में झारखंड में पांच नये विवि दिये.
89.26 करोड़ से बनेगी पहली वीमेंस यूनिवर्सिटी
बेटियां, बेटों से बेहतर प्रदर्शन कर रही
उन्होंने कहा : ज्ञान और बुद्धि के भंडार वाला देश व राज्य ही आगे बढ़ सकता है. महिला शिक्षा पर वर्तमान सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. सुकन्या योजना के तहत सरकार गरीब मां के पेट से पैदा होने वाली बेटी के लिए जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था कर रही है. मुख्यमंत्री ने छात्राओं से आह्वान किया कि जो जिस क्षेत्र में हैं, अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें. शिक्षा व खेल के क्षेत्र में हमारी बेटियां, बेटों से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. देश की बेटियां ओलिंपिक में पदक लेकर आ रही हैं.
बोले सीएम
- दो वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा वीमेंस विवि का भवन
- राज्य के 12 जिलों में मॉडल डिग्री कॉलेज, 31 डिग्री कॉलेज स्वीकृत
- 30 नए कॉलेजों में 871 पद स्वीकृत. 108 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन
- चार नये पॉलिटेक्निक में पठन-पाठन प्रारंभ किया गया
- जमशेदपुर में प्रोफेशनल कॉलेज का कार्य लगभग पूर्ण है
- रामगढ़, कोडरमा एवं पलामू में इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्य प्रगति पर है
- उच्च शिक्षण संस्थानों में सरकार प्लेसमेंट सेल, एंटरप्रेन्योर एवं इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना होगी
- सकल नामांकन अनुपात 18%
- राज्य में सरकारी विवि की संख्या 10 हो जाएगी
26 एकड़ जमीन पर बनेगा विवि
महिला विश्वविद्यालय के दाे अलग-अलग कैंपस होंगे. पहला कैंपस जमशेदपुर वीमेंस काॅलेज के वर्तमान भवन में करीब आठ एकड़ में रहेगा. दूसरा कैंपस सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर के पास स्थित 18 एकड़ भूमि पर बनेगा. इसी माह से नये भवन का निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा.
विवि प्रारंभ होने में लगेगा समय
सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि महिला विवि में नामांकन प्रारंभ हाेने में समय लगेगा. विभाग भवन निर्माण का कार्य पूरा कराने पर जोर देगी.
कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद थे. कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला माहांती ने अतिथियों का स्वागत किया. शिलापट्ट पर मंत्री सरयू राय और मंत्री डॉ नीरा यादव के नाम भी लिखे थे. पर ये दोनों मौजूद नहीं थे. इसके अलावा उच्च शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे, उच्च शिक्षा निदेशक दिनेश प्रसाद, समेत कई पदाधिकारी व गणमान्य