Advertisement
जमशेदपुर : मनमाने ढंग से फीस वृद्धि करने पर 18 प्राइवेट स्कूलों को कारण बताओ नोटिस, मांगा जवाब
जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक ने जमशेदपुर के 18 प्राइवेट स्कूलाें काे मनमाने ढंग से फीस वृद्धि किये जाने के खिलाफ शो कॉज जारी किया है और तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है. भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद की लिखित शिकायत पर डीओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय […]
जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक ने जमशेदपुर के 18 प्राइवेट स्कूलाें काे मनमाने ढंग से फीस वृद्धि किये जाने के खिलाफ शो कॉज जारी किया है और तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है.
भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद की लिखित शिकायत पर डीओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने उक्त नोटिस जारी किया गया. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि बीते तीन वर्षों के विस्तृत ऑडिट रिपोर्ट के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए संबंधित स्कूलों के नर्सरी से12वीं तक की कक्षावार शुल्क-संरचना (फीस स्ट्रक्चर) जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करायें.
इन स्कूलों को जारी हुआ नोटिस : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, हिल टॉप स्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, शिक्षा निकेतन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, संत मेरीज स्कूल, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, कार्मेल जूनियर कॉलेज, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, गुलमोहर प्राइमरी और हाइस्कूल, वैली व्यू स्कूल, लोयोला स्कूल, जेएच तारापोर स्कूल, टैगोर अकादमी, दयानंदन पब्लिक स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल एवं डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement