23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 18 निजी स्कूलों को शो-कॉज, ऑडिट रिपोर्ट देने का निर्देश

जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक ने जमशेदपुर के 18 प्राइवेट स्कूलाें काे मनमाने ढंग से फीस वृद्धि किये जाने के खिलाफ शो कॉज जारी करके तीन दिनों में पक्ष रखने को कहा है. भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद की लिखित शिकायत पर डीइओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने उक्त नोटिस भेजा […]

जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक ने जमशेदपुर के 18 प्राइवेट स्कूलाें काे मनमाने ढंग से फीस वृद्धि किये जाने के खिलाफ शो कॉज जारी करके तीन दिनों में पक्ष रखने को कहा है. भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद की लिखित शिकायत पर डीइओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने उक्त नोटिस भेजा है.

स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि बीते तीन वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट के साथ ही शैक्षणिक सत्र 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 के लिए संबंधित स्कूलों के नर्सरी से 12वीं तक की कक्षावार शुल्क-संरचना (फीस स्ट्रक्चर)जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करायें.

इन स्कूलों को जारी हुआ है नोटिस
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट, हिलटॉप स्कूल, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, शिक्षा निकेतन स्कूल, संत मेरीज स्कूल, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, कार्मेल जूनियर कॉलेज, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, गुलमोहर प्राइमरी और हाइस्कूल, वैली व्यू स्कूल, लोयोला स्कूल, जेएच तारापोर स्कूल, टैगोर अकादमी, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, दयानंद पब्लिक स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल एवं डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें