झामुमाे के पूर्व केंद्रीय सचिव रहे डॉ नसर सालहिन फिरदाैसी का मंगलवार तड़के धातकीडीह स्थित आवास पर दिल का दाैरा पड़ने से इंतकाल हाे गया. कुछ दिन पहले डॉ पैरालाइसिस अटैक हुआ था, जिसके कारण वे इन दिनाें घर से कम ही निकलते थे.
डॉ नसर फिरदाैसी 52 वर्ष के थे. उनके पिता कॉमरेड सालहिन फिरदाैसी टाटा स्टील से सेवानिवृत्त थे. डॉ नसर का बचपन गाेलमुरी में बीता, उन्हाेंने अपनी आरंभिक पढ़ाई आरडी टाटा स्कूल से हासिल की. इसके बाद वे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 1986 में रशिया चले गये. वहां उन्हाेंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की अाैर रशिया मूल की डॉक्टर नताशा के साथ वैवाहिक जीवन में बंध गये.
बेटी अफसाना फिरदाैसी दिल्ली में पत्रकारिता का काेर्स कर रही है, जबकि बेटा सिराज फिरदाैसी लाेयला स्कूल में छठी क्लास में पढ़ रहा हैं. डॉ नसर के भाई अजहर फिरदाैसी आेमान में रहते हैं, वे बुधवार काे तड़के जमशेदपुर पहुंच जायेंगे. उनकी बेटी देर रात जमशेदपुर पहुंच गयी. डॉ नसर काे बुधवार काे जाकिर नगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा. डॉ नसर फिरदाैसी बिहार के शेखपुरा गांव के रहनेवाले थे.