18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा नियंत्रक को जान मारने की धमकी

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह को एक प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी है. डॉ सिंह ने कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती को इसकी जानकारी दी है. श्री सिंह ने बताया कि शाम 4.53 बजे एक प्राइवेट कॉलेज के प्रबंधन की ओर […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह को एक प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन द्वारा जान मारने की धमकी दी गयी है. डॉ सिंह ने कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती को इसकी जानकारी दी है. श्री सिंह ने बताया कि शाम 4.53 बजे एक प्राइवेट कॉलेज के प्रबंधन की ओर से उनके मोबाइल पर धमकी दी गयी. उन्होंने फिलहाल कॉलेज व व्यक्ति का नाम बताने से इनकार किया है. उन्होंने बताया कि वे अभी रांची में हैं, सोमवार को चाईबासा में डीसी और एसपी से मिल कर इसकी शिकायत करेंगे.

क्या है कारण: डॉ सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कॉलेज को सत्र 2013-16 के लिए राज्य सरकार से संबद्धता की स्वीकृति नहीं मिली है, बावजूद कॉलेज द्वारा स्नातक पार्ट वन के विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म जमा करने का प्रयास किया गया. फॉर्म जमा नहीं लेने के बाद प्रबंधन ऐसी हरकत पर उतर आया है. डॉ सिंह ने बताया कि ऐसे अन्य प्राइवेट कॉलेज भी हैं, जिनकी संबद्धता की राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण फॉर्म नहीं लिया गया है.

दबाव बरदाश्त नहीं, होगी डीसी-एसपी से शिकायत: डॉ सिंह ने मुङो दूरभाष से जानकारी दी कि आज शाम एक प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन ने जान से मारने की धमकी दी है. उन्हें धमकी दी गयी, उस वक्त वह कुछ उत्तर पुस्तिकाएं लेकर रांची जा रहे थे. मैंने उन्हें सोमवार को डीसी व एसपी से मिल कर शिकायत करने को कहा है. जरूरत पड़ी, तो एफआइआर भी होगा. कॉलेज को संबद्धता नहीं मिली, तो फॉर्म कैसे जमा लिये जा सकते हैं? मान्यता न होने के कारण हम अंगीभूत सिंहभूम कॉलेज चांडिल व केएस कॉलेज में नामांकन रोकवा रहे हैं, तो फिर प्राइवेट कॉलेज के फॉर्म कैसे जमा ले सकते हैं? विवि दबाव बरदाश्त नहीं करेगा, अनुमति मिलने के बाद ही उनके फॉर्म जमा लिये जा सकते हैं.-डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें