21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : 21 व 26 काे हड़ताल, 22 व 23 काे साप्ताहिक अवकाश, 21 से 26 दिसंबर के बीच सिर्फ 24 काे खुलेंगे बैंक

जमशेदपुर : अपनी मांगाें के समर्थन में 21 अाैर 26 दिसंबर काे बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. दाे दिन की हड़ताल का छह दिनाें के कामकाज पर असर पड़ेगा. 22 काे चाैथा शनिवार हाेने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जबकि 23 काे रविवार की छुट्टी है. 24 काे बैंक खुलेंगे और 25 दिसंबर काे क्रिसमस की […]

जमशेदपुर : अपनी मांगाें के समर्थन में 21 अाैर 26 दिसंबर काे बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे. दाे दिन की हड़ताल का छह दिनाें के कामकाज पर असर पड़ेगा. 22 काे चाैथा शनिवार हाेने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जबकि 23 काे रविवार की छुट्टी है.
24 काे बैंक खुलेंगे और 25 दिसंबर काे क्रिसमस की छुट्टी है. 26 काे बैंककर्मियाें की हड़ताल के कारण फिर बैंक बंद रहेंगे. इस अवधि में बैंकाें से राेजाना का कामकाज करनेवालाें काे अभी से ही वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की जरूरत है. बैंक यूनियन के सदस्याें ने बताया कि इस दाैरान एटीएम पर भी व्यापक असर पड़ेगा.
काला बिल्ला लगाकर किया काम
तीन बैंकाें के विलय के विराेध में 26 दिसंबर की देशव्यापी बैंक हड़ताल के पूर्व मंगलवार काे बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. जिला समिति के पदाधिकारी शाखाआें में जाकर 26 की हड़ताल को सफल बनाने के लिए समर्थन हासिल कर रहे हैं. 24 दिसंबर को रांची में संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया जायेगा.
बैंक यूनियन के हीरा अरकने ने बताया कि 21 दिसंबर काे ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन (आइबोक) ने हड़ताल का आह्वान किया है. उनकी मांग है कि लंबित 11वें वेतन समझौते में स्केल चार-सात तक के ऑफिसर को शामिल किया जाये. आइबोक की हड़ताल काे पांच बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक,इंडियन बैंक,विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा) ने अपना समर्थन नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें