25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : रेल व डिफेंस सेक्टर में मिल सकता है 20 हजार कराेड़ के काराेबार का माैका

जमशेदपुर : आदित्यपुर आॅटो क्लस्टर में शुक्रवार से दाे दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्राेग्राम का आयाेजन किया जा रहा है. इसमें रेलवे आैर डिफेंस के 40 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष अालाेक भालाेटिया ने मंगलवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस आयाेजन से आदित्यपुर आैद्याेगिक एरिया की इकाइयाें […]

जमशेदपुर : आदित्यपुर आॅटो क्लस्टर में शुक्रवार से दाे दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट प्राेग्राम का आयाेजन किया जा रहा है. इसमें रेलवे आैर डिफेंस के 40 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स के अध्यक्ष अालाेक भालाेटिया ने मंगलवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस आयाेजन से आदित्यपुर आैद्याेगिक एरिया की इकाइयाें काे 20 हजार कराेड़ का अतिरिक्त कारोबार करने का मौका मिल सकता है.
आदित्यपुर आैद्याेगिक क्षेत्र में 98 प्रतिशत से अधिक इकाइयां पूरी तरह से टाटा के कारखानाें से जुड़ी हुई है. नया सेक्टर में निवेश-उत्पादन में सहयाेग करने से इस क्षेत्र में काफी बूम की उम्मीद है. बुधवार काे अॉटाे कलस्टर कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माैजूद रेलवे राज्यमंत्री राजेन गोहेन संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2017 में शुरू हुए मोमेंटम झारखंड की गति को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया की पहल को बढ़ावा देना, साथ ही झारखंड राज्य में रक्षा एवं रेल के क्षेत्र में व्यापार की नयी संभावनाओं को तलाशना है.
आयोजन आदित्यपुर आॅटो क्लस्टर आदित्यपुर में भारत सरकार के रक्षा एवं रेलवे मंत्रालय, झारखंड सरकार एवं आदित्यपुर स्माॅल इंडस्ट्रील एसोसिएशन (एसिया) के सुयंक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. अॉटाे क्लस्टर के प्रमुख एसएन ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में रेल और रक्षा मंत्रालय की विभिन्न संस्थाओं के 40 से अधिक स्टाल लगाये जायेंगे.
जिनमें आॅर्डिनेंस फैक्ट्रीबोर्ड, गैस टर्बाइन रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट, मिश्र धातु निगम, मझगांव डाॅकशिप बिल्डर्स, भारत डायनामिक्स लिमिटेड, इंस्टीट्यूट आॅफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलायड साइंस, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, गार्डेन शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, हिंदुस्तान एरोनाॅटिकल लिमिटेड, हैवी व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर, हैवी व्हीकल फैक्ट्री अवाडी आदि शामिल हैं. इन कंपनियाें द्वारा विदेश से काफी सामान आयात किया जाता है. मेक इन इंडिया के तहत यदि आदित्यपुर की कंपनी उनकी जरूरताें काे पूरा करती हैं, ताे वे इसके लिए अॉर्डर भी देने काे तैयार हैं.
रेलवे से साउथ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, कपूरथला, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई, रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस (राईटस), रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसआे) लखनऊ, इस्टर्न रेलवे, जमालपुर से लगभग 10 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया ने बताया कि काेल्हान के उद्यमियाें के लिए यह एक बड़ा माैका है, जिसका सभी काे भरपूर लाभ उठाना चाहिए.
भविष्य में अॉटाे क्लस्टर में आरडीएसआे कार्यालय भी खुलेगा. संवाददाता सम्मेलन में विजय आनंद मूनका, प्रवीण गुटगुटिया, संजय सिंह, दिनेश चाधरी, नितेश धुत, राजीव रंजन, सत्यनारायण मुन्ना, महेश साेंथालिया, नीरज मिश्रा, राहुल, किशाेर, सांवरमल, विनाेद आदि मौजूद थे.
1200 से अधिक उद्यमी को बुलाया गया है : वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम में सिंहभूम चेंबर-एसिया से जुड़े हुए 1200 से अधिक उद्यमी प्रतिनिधियाें काे आमंत्रित किया गया है. रेलवे आैर डिफेंस के स्टॉल में बैठकर वे अपनी जरूरताें के अनुसार उत्पादन संबंधी टेबुल टॉक कर सकते हैं.
उक्त कंपनियां अपने साथ उपयाेग में लाये जाने वाले सामान काे भी लेकर आयेंगी, जिन्हें देखकर स्थानीय उद्यमियाें काे आइडिया डेवलप करने में काफी आसानी हाेगी. आदित्यपुर आैद्याेगिक क्षेत्र में 20-22 ईकाइयां फिलहाल रेलवे आैर डिफेंस काे कुछ जरूरी सामान की आपूर्ति कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें