जमशेदपुर : उलीडीह में रविवार की शाम आठ बजे चेकिंग के दौरान पुलिस जीप के चालक ने भाजपा कार्यकर्ता काशी प्रजापति के बेटे धीरेंद्र प्रजापति की जम कर पिटाई कर दी. चालक द्वारा डंडे से पीटे जाने के कारण धीरेंद्र के हाथ में चोट लगी है, जबकि उसके दाेस्त की घड़ी टूट गयी है. घटना के बाद धीरेंद्र ने घटना की जानकारी अपने पिता काशी प्रजापति को दी और उन्होंने घटना की जानकारी विकास सिंह को दी.
जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह उलीडीह थाना पहुंचे और धीरेंद्र से घटना के बारे में जानकारी ली. धीरेंद्र ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से डिमना चौक की ओर जा रहा था. उसी दौरान थाना के सामने उसे सिपाही ने चेकिंग के नाम पर रोका. लेकिन उसकी बाइक कुछ दूर आगे जा कर रुकी, तो चालक ने मारपीट करना शुरू कर दिया.
वह पूरी तरह से नशे में था. उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. धीरेंद्र की बात सुनने के बाद विकास सिंह ने थाना परिसर में हंगामा किया और चालक का मेडिकल कराने और उस पर कार्रवाई की मांग की. थाना प्रभारी ने जब इससे इनकार किया तो विकास सिंह ने डीएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी.
साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार को भी दी, जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार को चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर मुकेश शर्मा, राजेश साहू, विजय ओझा, संतोष चौहान, मूलचंद प्रसाद, विनय कुमार, उमा मंडल आदि मौजूद थे.