Advertisement
पूर्व आइएएस समेत तीन लोगों को साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार, बैंक खाते से 7.92 लाख रुपये उड़ाये
जमशेदपुर : एलआइसी से रिटायर संताेष राम के बिष्टुपुर आंध्रा बैंक के खाते से साइबर चोरों ने 6.64 लाख रुपये उड़ा लिये. संतोष राम इस बात से परेशान हैं कि उन्हाेंने न तो एटीएम कार्ड किसी काे दिया आैर न ही किसी को चेकबुक. बैंक में जब अकाउंट अपडेट कराने गये, तो रुपये गायब होने […]
जमशेदपुर : एलआइसी से रिटायर संताेष राम के बिष्टुपुर आंध्रा बैंक के खाते से साइबर चोरों ने 6.64 लाख रुपये उड़ा लिये. संतोष राम इस बात से परेशान हैं कि उन्हाेंने न तो एटीएम कार्ड किसी काे दिया आैर न ही किसी को चेकबुक. बैंक में जब अकाउंट अपडेट कराने गये, तो रुपये गायब होने का पता चला. उन्हाेंने रिटायरमेंट की राशि बेटी की शादी के लिए संजाे कर रखी थी.
पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध ठग का चेहरा नजर आया है जिसकी तलाश की जा रही है. संतोष राम ने बताया कि बिस्टुपुर आंध्रा बैंक में उनका बचत खाता है. 28 अगस्त को उन्हें पता चला कि खाता से चेक के माध्यम से छह लाख 64 हजार रुपये निकाल लिये गये, जबकि बैंक द्वारा जारी चेक बुक उनके पास है.
संतोष राम ने बैंक प्रबंधन को घटना से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि फर्जीवाड़ा में बैंक के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. साइबर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं पीड़ित संतोष राम ने कहा कि उसकी जिंदगी की कमाई बेटी की शादी के लिए जमा कर रखी थी. वह बर्बाद हाे गया. बड़ी राशि के भुगतान से पूर्व बैंक ने कोई जानकारी नहीं ली. ऐसा बिना बैंक वालों की मिली भगत से नहीं हो सकता है.
महिला के अकाउंट से 50 हजार निकाले : छोटा गोविंदपुर निवासी बसंती पात्रा के बैंक अकाउंट से साइबर चोरों ने 49,997 रुपये उड़ा लिया है. महिला ने साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया है कि 20 नवंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया था. इसमें स्वयं को एसबीआइ का कर्मी बताने वाले ने आधार कार्ड को खाता से लिंक करने की बात कहकर एटीएम कार्ड का डिटेल लिया. उनके मोबाइल पर एक अोटीपी आया. उसे भी उन्होंने उसे बता दिया. इसके बाद बैंक खाते से 49,997 रुपये की निकासी का मैसेज आया. तब उन्होंने सूचना बैंक को दी.
न तो कोई फोन आया, न ही किसी ने एटीएम का नंबर लिया, फिर भी रुपये की हो गयी निकासी
जमशेदपुर : साइबर चोरों ने पूर्व आइएएस अधिकारी व सोनारी सिंडिकेट कॉलोनी निवासी शिवेंद्र किशोर सिन्हा के खाते से 78 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. 22 नवंबर को पासबुक अपडेट कराने बैंक पहुंचे श्री सिन्हा को रुपये निकासी का पता चला. उनके बैंक अकाउंट से 16 नवंबर से 22 नवंबर के बीच रुपये की निकासी की गयी है. अकाउंट से अंतिम बार पांच हजार रुपये 22 नवंबर की सुबह 7.45 बजे निकाले गये.
सिन्हा ने अपना अकाउंट नंबर और बैंक खाता से जुड़ी कोई जानकारी किसी से साझा भी नहीं की थी. शिवेंद्र किशोर सिन्हा ने बिष्टुपुर साइबर थाना में रुपये निकासी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बैंक को भी इसकी लिखित जानकारी दी है. शिवेंद्र किशाेर सिन्हा ने साइबर थाना प्रभारी को बताया कि कुछ दिन पूर्व उनका एटीएम कार्ड गुम हो गया था.
इसकी शिकायत उन्होंने बैंक से की थी. इसके बाद उन्हें बैंक की ओर से दूसरा एटीएम कार्ड भेजा गया. उन्होंने अब तक नये एटीएम कार्ड का उपयोग भी नहीं किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें न तो कोई फोन आया और न ही किसी ने एटीएम का कोई नंबर लिया, जबकि खाते से 78 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement