21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस ए मोहम्मदी कल, रैफ समेत 1500 जवान तैनात, शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री

जमशेदपुर : शहर में 21 नवंबर को निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर पुलिस – प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. क्षेत्रीय आयोजकों के साथ बैठक कर पुलिस ने दिशा- निर्देश दिये हैं. पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं. एसएसपी अनूप […]

जमशेदपुर : शहर में 21 नवंबर को निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर पुलिस – प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. क्षेत्रीय आयोजकों के साथ बैठक कर पुलिस ने दिशा- निर्देश दिये हैं. पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं. एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति और आयोजकों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था को लेकर विचार- विमर्श करने के आदेश दिये हैं.
तैनात रहेगी रैफ की एक कंपनी
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जुलूस के दौरान आरएएफ 106 की एक कंपनी के साथ 1500 पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल रहेगी. रैफ के साथ क्यूआरटी, आरएपी और जिला बल के जवान तैनात होंगे. इस दौरान क्यूआरटी के जवानों को भी लगाया जायेगा. सभी क्षेत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन किया जारहा है.
आज हो सकता है फ्लैग मार्च
शहर की विधि व्यवस्था की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार पुलिस प्रशासन एसपी सिटी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी कर सकता है. फ्लैग मार्च के दौरान क्यूआरटी, पीसीआर, वज्रवाहन, आशु गैस मशीन वाहन सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
जमशेदपुर : शहर में 21 नवंबर को निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर पुलिस – प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. क्षेत्रीय आयोजकों के साथ बैठक कर पुलिस ने दिशा- निर्देश दिये हैं. पुलिस प्रशासन ने शहर के संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं. एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति और आयोजकों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था को लेकर विचार- विमर्श करने के आदेश दिये हैं.
तैनात रहेगी रैफ की एक कंपनी
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जुलूस के दौरान आरएएफ 106 की एक कंपनी के साथ 1500 पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल रहेगी. रैफ के साथ क्यूआरटी, आरएपी और जिला बल के जवान तैनात होंगे. इस दौरान क्यूआरटी के जवानों को भी लगाया जायेगा. सभी क्षेत्र के लिए पदाधिकारियों का चयन किया जारहा है.
आज हो सकता है फ्लैग मार्च
शहर की विधि व्यवस्था की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार पुलिस प्रशासन एसपी सिटी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी कर सकता है. फ्लैग मार्च के दौरान क्यूआरटी, पीसीआर, वज्रवाहन, आशु गैस मशीन वाहन सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो जुलूस ए मोहम्मदी : एडीएम
जमशेदपुर : एडीएम (विधि व्यवस्था) सुबोध कुमार ने 21 नवंबर को निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर विभिन्न मस्जिदों के पेश ए इमाम अौर मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लोगों से विचार-विमर्श किया गया तथा कई लोगों ने सुझाव भी दिये. एडीएम ने उपस्थित सदस्यों से जुलूस के दौरान डीजे अौर बड़ी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की, जिसे सभी लोगों ने स्वीकार किया. एडीएम ने कहा कि त्योहार शांति अौर सौहार्द्रपूर्ण वातावरएण में संपन्न हो.
इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करने चाहिये. बैठक में मौजूद ट्रैफिक डीएसपी शिवेंद्र ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी के दिन सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री रहेगी. जुलूस के दौरान मानगो चौक पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जुलूस को थोड़ी देर रोक कर डिमना रोड की अोर जाने वाली गाड़ियों को पार करने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि जाम की स्थिति न बने अौर आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
जुलूस को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति करने की जानकारी दी गयी. बैठक में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डीएसपी (विधि व्यवस्था) आलोक रंजन, जवाहर नगर नूरी साबरी मस्जिद के इमाम मौलाना इशरार, मौलाना शौकत, सााबरी नूरी मस्जिद के अध्यक्ष अनवरूल हक, सचिव रेयाज खान, बिष्टुपुर मस्जिद के मौलाना इजहार, मकदमपुर मस्जिद के मो अब्बास अहमद नूरी, बारी मस्जिद मानगो के इमाम हाफिज अब्दुल जब्बार, सचिव अब्दुल नइम, मौलाना हाफिज मो. रेयाज, हाफिज हैदर परवाज समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें